टॉप न्यूज़रायगढ़श्री श्याम महोत्सवसांस्कृतिक

कार्तिक सुदी एकादशी पर श्याममय हुआ शहर, पूरी रात सुमधुर भजनों में झूमते रहे श्याम भक्त

  • सच्चा है दरबार तुम्हारा, संकट काटो श्याम हमारा
  • सुबह श्याम प्रभु को लगा चार टन से अधिक चूरमा का भोग प्रसाद

डमरुआ न्युज/रायगढ़। संजय काम्प्लेक्स स्थित श्याम मंदिर में चार दिवसीय श्री श्याम महोत्सव के अंतिम दिन शुक्रवार को सुबह श्री श्याम प्रभु की महाआरती कर छप्पन भोग लगाया गया। चार टन चूरमा का भोग प्रसाद चढ़ाया गया। इसकी पूर्व संध्या पर आयोजित भजन संध्या में बाहर से आए प्रख्यात भजन गायकों ने श्याम प्रभु के भजनों से ऐसा समां बांधा कि लोग पूरी रात झूमते रहे। आधी रात को श्री श्याम प्रभु का जन्मोत्सव मनाया गया। श्याम भक्तों को बधाईयां बांटी गई। ब्रह्म मुहूर्त में महाआरती कर खुशियां मनाईं गईं। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर श्री श्याम के जयकारे से गूंजता रहा।

श्री श्याम मंडल द्वारा संजय काम्प्लेक्स स्थित श्याम मंदिर व श्याम बगीची में चार दिवसीय 45वें विराट श्री श्याम महोत्सव का आयोजन किया गया। गुरुवार को भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक प्रवेश शर्मा बीकानेर, अनमोल शुभम मुंबई, सुरभि चतुर्वेदी कोटा राजस्थान ने श्याम प्रभु के भजनों की सुमधुर प्रस्तुति दी, जिसका देर रात तक श्याम भक्त आनंद उठाते रहे। भजन गायकों ने सच्चा है दरबार तुम्हारा, संकट काटो श्याम हमारा, अपने श्याम कन्हैया को देखो बिना पलक झपकाए, श्याम तेरे भरोसे मेरा परिवार है, ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार, कान्हा मेरा सुपर स्टार.. जैसे एक से बढ़कर एक भजनों की सुमधुर प्रस्तुति दी।

श्री श्याम मंडल के प्रचार मंत्री महावीर अग्रवाल ने बताया कि रात्रि 12 बजे श्री श्याम प्रभु का जन्मोत्सव धूमधाम एवं श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। ब्रह्म मुहूर्त की बेला में श्याम प्रभु की महाआरती की गई। इसके बाद छप्पन भोग लगाया गया। उपस्थित श्याम भक्तों को मक्खन, मिश्री का प्रसाद वितरण किया गया। कार्तिक शुदी बारस शुक्रवार को श्री श्याम प्रभु की महाआरती के पश्चात खीर, चुरमा, पंचमेवा, बंूदी का भोग प्रसाद चढ़ाया गया। शहर व बाहर से आए भक्तों की ओर से 3 टन से अधिक चूरमा का प्रसाद चढ़ाया गया। शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें आमंत्रित भजन कलाकारों में देश के सुप्रसिद्ध भजन गायक संजय पारिख जयपुर राजस्थान, अरविंद सहल कोलकाता पश्चिम बंगाल, अनुभव अग्रवाल टाटानगर, निशा सोनी कोलकाता द्वारा धमाकेदार भजनों की आकर्षक प्रस्तुति दी गई.

श्याम बगीची में सजा भव्य दरबार

श्री श्याम महोत्सव के लिए श्याम बगीची में 40 गुणा 50 में श्री श्याम प्रभु का भव्य दरबार सजाया गया था। जिसमें विशाल व भव्य दरबार के मध्य में ऊपर भगवान विष्णु गरुड़ पर विराजमान हैं। दायें-बायें औघड़दानी आशुतोष भगवान शिव व वीर हनुमान विराजित हैं। मध्य में मोर पंखों के बीच श्याम प्रभु शोभायमान हो रहे थे। इस भव्य दरबार व श्याम प्रभु का अलौकिक दर्शन करने शहरवासियों का तांता लगा रहा। इसी तरह श्री श्याम महोत्सव के उपलक्ष्य में श्री श्याम मंदिर व श्याम बगीची की सजावट के लिए कोलकाता से विशेष रूप से एक ट्रक फूल व अन्य श्रृंगार सामग्री मंगवाई गए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×