
(मुकेश शर्मा)डमरुआ न्यूज/बिलासपुर। आसन्न विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जहां एक तरफ बड़े- बड़े राजनीतिक दलों में अपनी विजय पताका फहराने घमासान जारी है वही इनके बीच कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी शहर को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने का संकल्प लेकर चुनावी मैदान में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
निर्दलीय उम्मीदवारों की दावेदारी से बड़े- बड़े राजनीतिक दलों की मुश्किलें बढ़ने के आसार नजर आ रहे है। आपको बता दे कि देश की बड़ी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस के साथ पिछले 41 वर्षो से कंधा से कंधा मिलाकर चलने वाले वाले कद्दावर नेता विजय आहूजा (विक्की) ने पार्टी से लगातार उपेक्षा का शिकार होने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपनी हुंकार भरी है।
मीडिया से चर्चा के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी विजय आहूजा ने कहा कि मै 41 वर्षो तक कांग्रेस पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता रहा लेकिन वहां टिकट पैराशूट से दी जाती है वो हमारा अपमान है, उन्होंने कहा बिलासपुर का विकास पिछले 25 वर्षो से नहीं हुआ, स्वास्थ्य, कानून, राजस्व प्रकरणों, सड़को की दुर्दशा, भ्रष्टाचार, इन सभी प्रकार की परेशानियों से आम जनता को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से मैने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडने का निर्णय लिया है। उन्होंने आमजनता से समर्थन मांगते हुए बिलासपुर की जनता का ईमानदारी से सेवा करने का संकल्प लिया है।