
डमरूआ न्यूज/रायगढ़। एक बहुचर्चित प्रत्याशी अपने जन संपर्क राउंड से ही 2 पैग की बढ़त बनाए हुए है। और यह बढ़त आगे और भी मजबूती से बरकरार रहने की प्रबल संभावना है, ऐसा हम नहीं कह रहे हैं , बल्कि रायगढ़ विधानसभा के सुधि मतदाता कह रहे हैं, जिनके पास ये प्रत्याशी महोदय पैग लगा कर गले मिलने पहंुच रहे हैं। इन प्रत्याशी महोदय के बारे में यह भी कहा जा रहा है कि ये पूरी तरह से पैग्स (मदिरा) के आगोश मे आ चुके हैं जिस कारण ये बिना पैग लिए यदि खड़े भी होते हैं तो गिरने लगते हैं और चलते भी हैं तो लड़खड़ाने लगते हैं। वैसे पैग लेने के पहले नहीं बल्कि बाद में किसी भी व्यक्ति को इन्हीं स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है, परंतु यहां स्थितियां विपरीत हैं, पैग लेने के बाद इन प्रत्याशी महोदय का कान्फिडेंश लेवल काफी बढ़ जाता है और यह लेवल प्राप्त करते ही वो स्वयं को विधायक समझ बैठते हैं। इन तमाम बातों की चर्चा इतनी जबरजस्त है कि अब लोग सोसल मीडिया में भी दुर्घटनात्मक महोदय हो सकने वाले इस प्रत्याशी की इन बातों पर चुटकियां ले रहे हैं। ददरअसल जिस प्रत्याशी की बात लोगों के बीच में हो रही है उसके बारे में यह बताया जा रहा है कि उन्होंने पांच साल में बिना उद्योग लगाए ही उद्योगपतियों की भांति कमाई की है। उन्हें पांच साल बिल्कुल मुफ्त में शराब मिली है वो जितनी भी पी सकते थे उन्हें उतनी पिलाई गई है। पांच साल में उसके द्वारा पी गई शराब के आंकड़े को यह सही-सही निकाल लिया जाए तो गिनीज बुक और लिमका बुक सहित ऐसे सभी बुक्स के रिकार्ड टूट जाएंगे।

रायगढ़ विधानसभा से 19 व जिले के चारों विधानसभाओं के 42 प्रत्याशी पहंुच रहे मतदाताओं के द्वार
रायगढ़ जिले के चार विधानसभाओं में कुल 42 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं ये सभी अपने-अपने तरीके से वोटर्स को लुभाने का कार्य कर रहे हैं। सभी विजयश्री को अपने मुट्ठी में कर विधानसभा क्षेत्र के नायक बनना चाहते हैं। रायगढ़ विधानसभा से 19 प्रत्याशियों में गोपिका गुप्ता (निर्दलीय), नारायण दास (निर्दलीय), ब्रजमोहन अग्रवाल (निर्दलीय), मधुबाई (जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे), ओमप्रकाश (ओपी) चौधरी (भारतीय जनता पार्टी), प्रकाश नायक (इंडियन नेशनल कांग्रेस), गोपाल प्रसाद अग्रवाल (आम आदमी पार्टी), शंकर लाल अग्रवाल (निर्दलीय), सुनील मिंज (जोहार छत्तीसगढ़), इबरार अली उर्फ इबरार अहमद (निर्दलीय), सुरेन्द्र सिदार (निर्दलीय), गुरवारी जीनत परवीन (निर्दलीय), भुवनलाल पटेल (छत्तीसगढ़ समाज पार्टी), अशोक गार्डिया (निर्दलीय), कान्ति साहू (आजाद जनता पार्टी), भवानी सिंह सिदार (हमर राज पार्टी), राधेश्याम शर्मा (निर्दलीय), नजीर अहमद (समाजवादी पार्टी) एवं पुष्पलता टंडन (बसपा) शामिल है।
विधानसभा खरसिया से 8 प्रत्याशियों में उमेश पटेल (इंडियन नेशनल कांग्रेस), परिमल यादव (जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे), आम आदमी पार्टी से प्रवीण विजय जायसवाल, महेश साहू (भारतीय जनता पार्टी), भवानी सिंह सिदार (हमर राज पार्टी), यशवंत निषाद (जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी), गोवर्धन राठिया (निर्दलीय) एवं विनोद चन्द्र सिंह राठौर (निर्दलीय) शामिल है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-15 लैलूंगा से 8 प्रत्याशियों में मनीषा गोंड (जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे), विद्यावती सिदार (इंडियन नेशनल कांग्रेस), सुनीति सत्यानंद राठिया (भारतीय जनता पार्टी), अजय कुमार पंकज (हमर राज पार्टी), रघुवीर राठिया (गोंडवाना गणतंत्र पार्टी), श्रवण भगत (बहुजन मुक्ति पार्टी), भजन सिदार (निर्दलीय) एवं महेन्द्र कुमार सिदार (निर्दलीय) शामिल है।
विधानसभा धरमजयगढ़ से 7 प्रत्याशियों में जोगेन्द्र एक्का (जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे), लालजीत सिंह राठिया (इंडियन नेशनल कांग्रेस), सत्यबती राठिया (बहुजन समाज पार्टी), हरिशचंद्र राठिया (भारतीय जनता पार्टी), अनुप बरवा (बहुजन मुक्ति पार्टी), महेन्द्र कुमार सिदार (हमर राज पार्टी) एवं सुनील खेस्स (निर्दलीय)शामिल है। ये सभी प्रत्याषी अपने-अपने विधानसभाओं के नायक बनना चाहते हैं।