
(खबरों का तांडव) डमरुआ न्यूज/बिलासपुर। कांग्रेस के बिलासपुर विधानसभा प्रत्याशी शैलेश पांडे का यह विधानसभा चुनाव के लिए दूसरा चुनाव प्रचार है। 5 साल की विधायकी के बाद भी इनके व्यक्तित्व पर नेता की छाप या अहंकार दिखाई नही पड़ती, यही कारण है कि उनका चुनाव प्रचार में सहजरूप से अपने आप जन सैलाब उमड़ता दिखाई पड़ रहा है। यह विशेषता बहुत ही कम नेताओं में देखने को मिलती है।
अपने लगातार जनसंपर्क अभियान के दौरान वे आज वार्ड 40 -41 में कांग्रेस के पूर्व पार्षद तजमुल हक के साथ चुनाव प्रचार में पहुंचे। आपको बता दे कि इन दोनों वार्डो में तज्जमुल हक की अपनी लोकप्रियता है। नगर विधायक शैलेश पांडे द्वारा आम जनमानस के साथ किए जा रहे अच्छे व्यवहार उन्हें आम नागरिक के दिल में स्थान देता है। क्या बच्चे, बूढ़े, युवक, युवती, महिला, सभी के बीच उनकी आत्मीय छवि मंत्रमुग्ध कर देने वाली है और यही उनकी 5 साल की सार जमापूंजी है उनका चुनाव प्रचार किसी प्रोपगेंडा की भांति संचालित नहीं है।
चुनाव प्रचार के दौरान नगर विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि बिलासपुर की जीवनदायिनी अरपा नदी में पानी, ओवर ब्रिज, हवाई सेवा में केवल अड़ंगे लगाए जाते थे पर 5 साल में सब कुछ नागरिकों के सामने आ गया है । नवरात्रि के लिए दुर्गा विसर्जन के लिए नदी में पानी, भक्तों की आंख में शीतलता दे रहा है। बिलासपुर से सीधे दिल्ली की फ्लाइट सरकार हो गई नहीं तो पूर्व नेतृत्व ने तो बिलासपुर शहर का भ्रमण 999 में करा के हवाई सेवा का लोकार्पण कर दिया था। अपने वक्तव्य को उन्होंने सीधे शब्दों में कहा बुझी हुई बीड़ी दोबारा नहीं जलाया जाता…..।