सांस्कृतिक

संकुल बार में हुआ विज्ञान व गणित विषय के यूनिक प्रयोग

 

आज संकुल केंद्र बार के समस्त प्राथमिक माध्यमिक एवं हायर सेकेंडरी शालाओं का शैक्षिक मेला मा0 शा0 जामपाली में सम्पन्न हुआ। संकुल स्तरीय इस मेले में विज्ञान व गणित के प्रयोग छात्रों के द्वारा करके दिखाया गया, पूर्व के टीएलम मॉडल प्रदर्शन से हटकर इस मेले में करके दिखाने वाले प्रयोगों को छात्रों द्वारा प्रदर्शन किया गया। ज्वालामुखी के निकलते लावा, वायु दाब, पानी पर हवा का प्रेशर, ऑटोमेटिक सायफन, वाल वेयरिंग का कार्य, समान आवेश के कार्य, सोडियम का क्रियात्मक प्रयोग, पानी मे विस्फोट आदि विषयों पर छात्रों द्वारा वर्किंग प्रयोग कर दिखाया गया।

विज्ञान गणित के प्रयोग के अलावा व्यवसायिक शिक्षा आधारित स्थायी सामग्री का प्रदर्शन भी संकुल के शालाओं द्वारा किया गया। इसके तहत झाड़ू निर्माण, पैरदान निर्माण, लेक्चर स्टैंड निर्माण, झूमर, वाल पेंटिंग आदि का प्रदर्शन किया गया।
छात्रों के द्वारा रंगोली और चित्रकला का भी प्रदर्शन किया गया। जिसमें हायर सेकेंडरी बार व मा0 शा0 सुखपाली के छात्राओं द्वारा पानी के ऊपर बड़े थाली में बनाया गया आकर्षण का केंद्र रहा।
इस कार्यक्रम में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नरेश चौहान, बीआरसीसी प्रेमसागर नायक, एबीईओ किशोर पटेल तथा विभिन्न संकुलों के शैक्षिक समन्वयक उपस्थित रहे। बीईओ बरमकेला ने कार्यक्रम को यूनिक कार्यक्रम कहते हुए सभी मार्गदर्शक शिक्षकों एवं छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित किया। कार्यक्रम का संचालन राजकमल नायक शैक्षिक समन्वयक बार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य मदनलाल पटेल, मनीषा बैरागी, रजनी गुप्ता, कविता नायक देवानन्द पटेल, मोतीचंद सहिस, बीरेंद्र सिदार, हेमंती तिग्गा, सुशांत पंडा, खितेश्वर सिदार, धरणीधर पटेल, दयासागर धोबा, गायत्री सिदार, योगेश सिदार, विनोद पटेल, विष्णु नायक, दिलीप चौधरी व मनमोहन पटेल आदि शिक्षक अपने छात्रों के साथ उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×