छत्तीसगढ़ पुलिस

महिला संबंधी अपराधों पर गंभीरता नहीं बरतने वाले थानेदार रामकिंकर अब नहीं रहेंगे जूटमिल थाना प्रभारी

रायगढ़ जिले के 90 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का तबादला

Damrua news/रायगढ़। महिला अपराधों पर गंभीरता नहीं बरतने वाले थानेदार रामकिंकर यादव का तबादला कर दिया गया है, अब वो भूपदेवपुर के थाना प्रभारी होंगे, जहां वीसा पॉवर का कबाड़, कोयला, शराब और उद्योगों से संबंधित कानून व्यवस्था उन्हें सम्हालने की जवाबदारी मिली है।
आपको बता दें कि जूटमिल थाना प्रभारी पर महिला संबंधी अपराधों में लापरवाही बरतने की लगातार शिकायत सामने आ रही थीं। हाल ही में जहां अनाचार के एक मामले में पीड़िता ने एक सप्ताह बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं करने और बयान बदलने का आरोप थाना प्रभारी पर लगाया था, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार एवं सिटी एसपी अभिनव उपाध्याय ने मोर्चा संभालते हुए रायगढ़ पुलिस की शाख का डैमेज कंट्रोल किया और रातो-रात एफआईआर लिखी गई इतना ही नहीं बल्कि पीड़िता से एक बार फिर बयान बदलाकर यब कहलवाया गया कि वो बीमार थी इसलिए उसका एफआईआर नहीं हो सका था। महिला संबंधी अपराध के एक अन्य मामले में भी दो माह बाद आज दिनांक तक भी पीड़िता की एफआईआर नहीं लिखी गई है। यह मामला बेहद गंभीर है जिसमें आरोपी पति ने अपनी पत्नी की नग्न तष्वीरों को सोसल मीडिया में वायरल किया है, एवं लगातार उसे ब्लैकमेल कर रहा है। इस मामले में थाना प्रभारी रामकिंकर यादव ने आरोपी का मोबाईल नंबर मांगा और पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया साथ ही पीड़िता को यह कह दिया कि उसका एफआईआर शून्य नंबर पर दर्ज हो चुका है, लेकिन उसकी कॉपी नहीं दिया। दो माह बाद जब पीड़िता को शक हुआ तो वह फिर से जूटमिल थाने पहंुची तो उसे पता चला कि उसकी षिकायत पर कोई एफआईआर नहीं हुआ है। पीड़िता का आरोप है कि थाना प्रभारी ने आरोपी से लाभ प्राप्त कर उसे बचाने के लिए और उसका सबूत मिटवाने के लिए उसका एफआईआर नहीं किया है। हालांकि इस मामले में भी सिटी पुलिस अधीक्षक ने एफआई दर्ज करने का मौखिक आष्वासन दिया है, लेकिन अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की जा सकी है। पीड़िता ने उक्त मामले की शिकायत पुलिस के उच्चाधिकारियों से भी की है

महिला उत्पीड़न और अनाचार जैसे मामलों पर गंभीर नहीं दिख रही है जूटमिल पुलिस !

 

वीडिओ @ अनाचार की पीड़िता का जूटमिल पुलिस ने बदल दिया बयान, अब मुख्यमंत्री से मिलकर करेगी फरियाद ….

 

बहरहाल पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी तबादला सूची में जूटमिल थाना प्रभारी रामकिंकर का नाम शामिल होने से यही चर्चा हो रही है कि जूटमिल में कार्य की गंभीरता समझने वाले किसी अन्य थानेदार को बिठाने रामकिंकर को कांग्रेस के गढ़ मे भेज दिया गया है। अब बदले परिवेश में मोहनलाल भारद्वाज थाना प्रभारी लैलूंगा को जूटमिल थाना का प्रभार सौंपा गया है। वहीं भूपदेवपुर थाना प्रभारी को लैलंगा का प्रभारी बनाया गया है। इसी प्रकार सुखनंदन पटेल को थाना प्रभाारी खरसिया, थाना प्रभारी तमनार आर्शीवाद रहटगांवकर को थाना धरमजयगढ़ थाने का प्रभार दिया गया है। थाना प्रभारी खरसिया त्रिनाथ त्रिपाठी को थाना चुनाव सेल प्रभारी, सुन्दर लाल वान्दे को प्रभारी अजाक, धरमजयगढ़ थाना प्रभारी अमित कुमार तिवारी को तमनार थाने का प्रभार सौंपा गया है। इनके सहित कुल 90 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का तबादला किया गया है। इनकी तबादला सूूची नीचे दी गई है-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×