Uncategorized

राम मंदिर निर्माण के उपलक्ष्य मे रामनामी समाज की जांजगीर मे धन्यवाद सभा

अयोध्या मे प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण से उत्साहित रामनामी समाज के लोगो ने आज जांजगीर मे सम्मेलन आयोजित कर भारतीय जनता पार्टी व नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया रामनामी सम्मेलन को संबोधित करते हुए छग के उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि हमारे रामनामी पंथ के लोग प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त है इनकी भक्ति को मै तन मन से प्रणाम करता हु इनके तन मन और प्राण मे प्रभु श्रीराम का वास है पुरे रामनामी समाज ने अपने शरीर के रोम रोम मे राम का नाम लिखकर अपना सम्पूर्ण जीवन प्रभु राम को समर्पित कर दिया मै अखिल भारतीय रामनामी छग रामनामी जिला व पूरे क्षेत्र के रामनामी पंथ के लोगो का मन के अन्तः करण से आभार व्यक्त करता हु जिन्होंने इतना बड़ा सम्मेलन कर भारतीय जनता पार्टी व प्रधानमन्त्री जी का धन्यवाद कार्यक्रम रखा 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम के अयोध्या मे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मे रामनामी पंथ के लोग शामिल हुए थे पंथ के लोगो ने कार्यक्रम से वापस आकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने की इच्छा व्यक्त की थी और उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पदाधिकारीयो व मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कराने का रामनामी समाज के लोगो को न्यौता भेजा जब

अपने चुनाव प्रचार मे भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े के पक्ष मे प्रचार करने 23 अप्रैल को सक्ती जिले के ग्राम जेठा पहुंचे थे तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामनामी पंथ के अध्यक्ष आचार्य मेहतरराम रामनामी व माता सतबाई रामनामी को अपने साथ मंच पर बैठाकर उनसे मुलाकात की उनसे बाते की उनको सम्मानित किया प्रधानमंत्री जी ने छग के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को कहा कि आप चुनाव के बाद रामनामी पंथ के सभी लोगो को पुरे सम्मान व आदर सत्कार के साथ प्रभु श्रीराम के दर्शन कराने अयोध्या भेजे रामनामी समाज के लोगो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद एवं अपना पूरा समर्थन शत प्रतिशत देने का वचन दिया और धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए पुरे समाज के लोग लोकसभा क्षेत्र से इकट्ठा होकर राम राम के नारो से जयकारा लगाते हुए पुरे माहौल को राममय बना दिए मंच मे उन्होंने भजन गायन कर राम राम के मधुर गीत गाकर उपस्थित लोगो को राम भक्तिमय कर दिया कार्यक्रम का संचालन करते हुए सम्मेलन के संयोजक कृष्णकांत चन्द्रा ने कहा कि रामनामी समाज के लोग अत्यंत सहज सरल एवं सादगीपूर्ण तरीके से अपना जीवन यापन करते है और उन्होंने रामनामी समाज के पुरे इतिहास का वर्णन किया उक्त सम्मेलन मे सैकड़ो की संख्या मे पंथ के लोग शामिल हुए जिसमे प्रमुख रूप से
आचार्य श्री मेहतरराम रामनामी
गुरूमाता श्री मति सेतबाई रामनामी
महासचिव गुलाराम रामनामी
कौशल रामनी गंगाराम रामनामी प्यारे रामनामी, संचालक कुंजबिहारी रामनामी तिहारूराम रामनामी रामभगत रामनामी शान्ति बाई रामनामी फिरतीनबाई रामनामी रामायण बाई रामनामी गीता रामनामी बलिसटर रामनामी सहित बड़ी संख्या मे रामनामी समाज के लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×