चुनावटॉप न्यूज़सामाजिकसारंगढ़

कांग्रेस प्रत्यासी उत्तरी का सघन जनसंपर्क अभियान तो महिलाओं ने कहा “ते बुलाए ले आथस तोला फेर जिताबो”

  • वरिष्ठ कांग्रेसियों की एकजुट उपस्थिति युवाओं की फौज और गाड़ियों के काफिले से भर गई गांव की गलियां
  • जिला निर्माण के बाद विकास को अंतिम रूप देना बाकी जिसके लिए आपका आशीर्वाद जरूरी – उत्तरी जांगड़े
  • भाजपा और बसपा ने किया नामांकन 30 को कांग्रेस प्रत्याशी करेंगी नामांकन दाखिल

डमरुआ न्युज/सारंगढ़– विधान सभा चुनाव अपने पूरे उफान पर नजर आ रहा है, जहां एक और भाजपा समर्थित प्रत्याशी शिव कुमारी सारधन चौहान एवं नारायण रत्नाकर बसपा पार्टी के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिया है वहीं कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी उत्तरी गणपत जांगड़े 30 अक्टूबर को दलबल के साथ अपना नामांकन दाखिल करेंगी वैसे तो सभी पार्टी प्रत्याशी अपने चुनाव प्रचार में एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं परंतु उत्तरी गणपत जांगड़े एक-एक गांव का सघन दौरा कर मतदाताओं के बीच पहुंचकर उनका आशीर्वाद लेने में उनका अलग ही अंदाज बयां कर रहा है।

मतदाताओं के बीच पूर्व कार्यकाल का उनका दौरा मतदाताओं से सहज उनका मिलना जुलना और पूर्व कार्यकाल का निरंतर मेल मुलाकात उनके चुनाव कार्य में अहम रोल अदा कर रहा है। उत्तरी जांगड़े जी के साथ कांग्रेस के सीनियर लीडर युवा कांग्रेस और छेत्र के सैकड़ो कार्यकर्ताओं की टोली गांव के गलियों में भर जा रही है गाड़ियों के काफिले और जनसंपर्क को देखने ग्रामीण घरों से बाहर आकर उत्तरी जांगड़े से मुलाकात कर कहते नहीं थक रहे की “ते हर बार हमर बुलाए से आथस, दोबारा तोला जरूर जिताबों।” कांग्रेस प्रत्याशी उत्तरी जांगड़े उनके बीच सरकार की योजनाओं किसानों का कर्ज माफी, बिजली बिल हाफ, 20 क्विंटल की खरीदी, धान का बढ़ता बोनस, महिलाओं को सशक्तिकरण और रोजगार, युवाओं को मितान क्लब का लाभ, अच्छी शिक्षा चिकित्सा और एक फोन करने पर उसका तुरंत जवाब देना तथा सारंगढ़ की बरसों पुरानी मांग सारंगढ़ को जिला बनाने की बात रखते हुए मतदाताओं को अपनी और आकर्षित कर रही हैं और उनका चरण स्पर्श कर उनसे कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही है। उन्होंने महिलाओं से मुलाकात की कहां की जिस तरह से आप लोगों का प्यार और अभिवादन मिल रहा है मैं आप सब की आभारी हूं। उन्होंने आज सुबह से सारंगढ़ विधानसभा के वनांचल क्षेत्र के अंतिम ग्राम दबगांव, मांजरमाटी, पीपरदा, दबगांव, पठारीपाली, बोहरा बहाल, घटोरा, कलगीडीपा, टमटोरा, शिवपुरी, सुंद्रारागढ, दमदरहा, सरायपाली जैसे वनाचल ग्रामों का दौरा किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×