बिलासपुर

वैल्यू एडेड कोर्स का किया गया उद्घाटन, डा धनंजय पांडे हुए सम्मानित

डमरुआ न्युज/बिलासपुर। स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय बिलासपुर में गणित और कॉमर्स विभाग में वैल्यू एडेड कोर्स का उद्घाटन किया गया जिसमे मुख्य वक्ता हरीश केडिया अध्यक्ष, CASSIE बिलासपुर, विशेष अतिथि डॉ. रविन्द्र पी. सिंह डायरेक्टर नाइस टेक बिलासपुर, सम्माननीय अतिथि डॉ. धनंजय पाण्डेय लेक्चरर गणित, स्वामी आत्मानंद शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक शाला बिलासपुर रहे।प्रोग्राम को-आर्डिनेटर डॉ.प्रेमलता वर्मा सहायक प्राध्यापक गणित, डॉ.संजय धनवानी सहायक प्राध्यापक कॉमर्स थे। आईक्युएसी प्रभारी डॉ. जी ए घनश्याम ने वैक कोर्स के बारे में जानकारी दी और छात्रों को प्रोत्साहित भी किया और इसके फायदे की भी जानकारी छात्रों से साझा किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एस.एल.निराला ने किया। उन्होंने कहा की कभी भी असफलता से डरना या घबराना नही चाहिए क्योंकि जो मेहनत करते है उनको सफलता अवश्य मिलती है बस जरूरत है सच्ची मेहनत, और लगन की। ज्ञान, सकारात्मक व्यवहार और कौशल को जीवन का लक्ष्य बनाकर निरंतर आगे बढ़ते रहे। चुनौतियां बहुत है बस उनका सामना करते रहे। मुख्य अतिथि हरीश केडिया ने कहा की आप रोजगार की तलाश मत करिये बल्कि आप खुद रोजगार उपलब्ध कराओ। उन्होंने छात्रों को अलग-अलग क्षेत्रों में रोजगार स्थापित करने की जानकारी प्रदान की साथ ही उन्होंने छात्रों को यह भी बताया की आप कोई भी काम को विशिष्ट समझकर न चलें बल्कि जो काम आप स्वयं कर रहे है उसे ही विशिष्ट समझे। उन्होंने एक अच्छे उद्योगपति के भीतर समय,संयम और आत्मविश्वास का होना आवश्यक माना।

सम्माननीय अतिथि डॉ.धनंजय पाण्डेय ने काम के प्रति पागलपन दिखाने को कहा यही पागलपन ही हमें सफलता के रास्ते पर ले जाती है । कॉमन छात्रों में एक उच्च प्रतिभा निहित होती है पर उसे निखारने की जरुरत होती है, साथ ही उन्होंने कहा की सफलता के लिए भाषा की बाध्यता नहीं होती बल्कि कौशल की जरूरत होती है।विशेष अतिथि रविन्द्र पी..सिंह ने छात्रों को टेली से सम्बंधित जानकारी प्रदान की। साथ ही उन्होंने छात्रों को टेली कोर्स करने के बाद विभिन्न संस्थानों में रोजगार के अवसरों की जानकारी भी दी। कार्यक्रम की आयोजन सचिव डॉ.श्वेता श्रीवास रही।कार्यक्रम में कृतिका साहू, डॉ.नम्रता काठले,सृष्टि शर्मा,अदिति गोपाल, विशाल प्रताप सिंह अतिथि व्याख्याता, स्टाफ और छात्र छात्राएं उपस्थित थे।कार्यक्रम समापन पर धन्यवाद ज्ञापन उमा धीरहे अतिथि व्याख्याता ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×