कोरबा korba। कोरबा-पश्चिम क्षेत्र बांकीमोंगरा इंदिरा नगर के पास सड़क पर खड़े ट्रेलर से चोरों ने टंकी से लगभग 150 लीटर डीजल की चोरी कर ली। मामले में पुलिस ने संदेह के आधार पर दो युवकों को पकड़ा है। दोनों की गिरफ्तारी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई है। बताया जा रहा हैं की ट्रेलर सडक किनारे खड़ी थी, इस बीच रात लगभग 3 बजे दोनों युवक डीजल चोरी की नियत से गाड़ी के पास पहुंचे। उन्होंने चाकू से पाइप को काट दिया। टंकी से लगभग 150 लीटर डीजल निकालकर ले गए। सीसीटीवी में चोरी की यह घटना कैद हुई। फुटेज देखने के बाद वाहन मालिक ने घटना की जानकारी बांकीमोंगरा थाना को दी। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।