Damrua

CG:एलोवेरा की खेती के नाम पर 08 करोड़ रू० लेकर धोखाधड़ी एवं ठगी का मामला

05 साल से फरार आरोपी को बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा मध्यप्रदेश से किया गया गिरफ्तार*

आरोपीया का नाम – लीला वर्मा पति उमेंद्र सिंह उम्र 58 वर्ष साकिन टुंडरी थाना बिलाईगढ़ हाल मुकाम- गुलमोहर कालोनी,शाहपुरा भोपाल (म. प्र.)

 

सारंगढ़ बिलाईगढ़।।प्रकरण की प्रार्थिया किरण साहू निवासी टुंडरी द्वारा दिनांक 30.06.2019को थाना बिलाईगढ़ उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि आरोपिया लीला वर्मा , अरुण वर्मा,उमेंद्र ,अनिल कुम्भज, उमा वर्मा के द्वारा गांव के महिलाओं तथा ग्रामवासियों को एलोवेरा खेती करने, रोजगार दिलाने, उनके द्वारा जमा की जाने वाली राशि पर प्रति माह 5%ब्याज देने का झांसा देकर आसपास के 200 ग्रामवासियों से करीब 08 करोड़ रु जमा कराकर फरार हो गये है।प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना बिलाईगढ़ में आरोपीयों के विरूद्ध अप क्र 209/19धारा 420 ,34भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण के कायमी बाद से 04 आरोपी (अरुण,उमेंद्र,अनिल, उमा वर्मा )को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था आरोपिया लीला वर्मा 05साल से फरार चल रही थी।

आम जनता से धोखाधड़ी व ठगी कर फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है।इसी कड़ी में अति पुलिस अधी. श्री कमलेश्वर चंदेल तथा एसडीओपी श्री विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में स्पेशल टीम बनाकर भोपाल रवाना किया गया था जहां मकान में छिपकर रह रहे आरोपीया लीला वर्मा पति उमेंद्र वर्मा उम्र 58 वर्ष को गुलमोहर कालोनी,थाना शाहपुरा जिला भोपाल( मध्यप्रदेश )से पकड़ा गया। आरोपीया लीला वर्मा को थाना बिलाईगढ़ लाकर पूछताछ पश्चात दिनांक 22/9/24 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर न्यायिक रिमांड लेकर जेल दाखिल किया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रमोद यादव, स०उ०नि० विमला मनहर, प्रकाश रजक, प्र०आर० चंद्रशेखर पटेल, देव सिदार,आरक्षक सतपाल अनिल कपूर महिला आर रीना बघेल, सायबर सेल प्रभारी स०उ०नि० रामकुमार मानिकपुरी एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।




Also Read:थाना से आरोपी फरार, दो आरक्षक निलंबित

487122092024093210003

जांजगीर janjgir । बम्हनीडीह थाना से आरोपी रमेश सिदार के फरार होने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी पर तैनात दो आरक्षकों, रोहित मस्ताना और इंद्रजीत कंवर, को निलंबित कर दिया है। फरार आरोपी को पुलिस ने सक्ती जिले के कचंदा गांव से पुन: गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रमेश सिदार पर नाबालिग के अपहरण और रेप का आरोप था, जिसके चलते उसे गिरफ्तार कर थाना में रखा गया था। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, खाना खाने के दौरान आरोपी ने तैनात आरक्षकों को चकमा देकर भागने की कोशिश की। पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया, लेकिन वह फरार होने में सफल रहा। फरार होने के बाद आरोपी अपने गांव कचंदा जा पहुंचा, जहां पुलिस ने उसे धरदबोचा। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 262 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। चाम्पा के एसडीओपी यदुमणि सिदार ने इस घटना की जानकारी एसपी को दी थी, जिसके बाद दोनों आरक्षकों पर कार्रवाई की गई है।

Also Read:अवैध कटाई रोकने पहुंचे वनकर्मियों से मारपीट399822092024084825002

सरगुजा। जिले के मैनपाट के ग्राम बिसारपानी में अवैध अतिक्रमण और पेड़ कटाई की सूचना पर मौके में पहुंचे दो वनकर्मियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जहां आरोपियों ने मारपीट और विवाद के दौरान वर्दी फाड़ कर वन कर्मियों के साथ मारपीट की। वनकर्मी मदनेश्वर पैकरा और जयनाथ पन्ना के साथ मारपीट हुई है। वनरक्षकों ने कमलेश्वरपुर थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। सूत्रों के अनुसार, मैनपाट में ड्यूटी पर तैनात बिसरपानी और नागाडांड के वन रक्षक चौकीदार के साथ ड्यूटी पर निकले थे। इस दौरान सूचना मिली की बिना अनुमति के यादव परिवार द्वारा बिसरपानी क्षेत्र में पेड़ काट रहे है। जिसके बाद वनरक्षक और चौकीदार मौके पर पूछताछ कर रहे थे। तभी आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए उनपर हमला बोल दिया। जिसके बाद कमलेश्वरपुर थाने पहुंचकर वनरक्षक और चौकीदार ने रिपोर्ट दर्ज कराई। वनरक्षक जयनाथ पन्ना ने शिकायत में बताया है कि पेड़ काटने वाले परिवार के सदस्यों ने उन पर हमला कर मारपीट की है। मारपीट में दोनों वनरक्षकों को चोटें आई हैं। वहीं कमलेश्वरपुर थाना प्रभारी अशोक शर्मा ने बताया कि, वनरक्षकों ने पेड़ कटाई की जांच के दौरान मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत दर्ज की है। मामले में जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram