Damrua

damrua logo
damrua logo

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट खेल रहे शाकिब अल हसन पर दर्ज हुआ मर्डर केस मामला

नईदिल्ली,23 अगस्त। पाकिस्तान और बांग्लोदश के बीच रावलपिंडी में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट खेला जा रहा है. टेस्ट के तीसरे दिन बांग्लादेश के एक दिग्गज खिलाड़ी के लिए बुरी खबर आई है. इस खिलाड़ी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि हमेशा किसी न किसी वजह से विवाद में रहने वाले दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन हैं.
शाकिब अल हसन पर ढाका में एक कपड़े की दुकान में काम करने वाले एक व्यक्ति की हत्या का आरोप लगा है. केस मृत व्यक्ति के पिता रफिकुल इस्लाम ने दर्ज कराया है. बांग्लादेशी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाकिब के खिलाफ ढाका मेट्रोपॉलिटन थाने में केस दर्ज कराया गया है. हसन के साथ बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना समेत कुल 500 लोग इसमें आरोपी बनाए गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक व्यक्ति की मौत सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई थी. शाकिब तब की सत्ताधारी पार्टी शेख हसीना की आवामी लीग के नेता हैं. इसी वजह से उनके खिलाफ भी हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
शाकिब अल हसन एकमात्र ऐसे क्रिकेटर नहीं हैं जिन्हें हाल में हुई हिंसा के बाद नुकसान उठाना पड़ा है. बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा के घर को भी सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारियों ने आग के हवाले कर दिया था. मशरफे मुर्तजा भी शेख हसीना की पार्टी के सांसद हैं.
बांग्लादेश में पिछले एक महीने से राजनीतिक स्थिरता है. स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने वाले आंदोलकारियों के आरक्षण देने के विरोध में शुरु हुए आंदोलन ने हिंसक रुप ले लिया और देखते ही देखते देश में शेख हसीना सरकार के खिलाफ हिंसात्मक विद्रोह शुरु हो गया. इस हिंसा में सैकडों जाने गई. शेख हसीना को जान बचाकर भारत आना पड़ा. वहां की सरकार को हटाकर मोहम्मद युनूस के नेतृत्व में फिलहाल अंतरिम सरकार बनी है. शाकिब हसीना की पार्टी के नेता हैं. इसलिए पाकिस्तान सीरीज के बाद बांग्लादेश लौटने पर उनके साथ सरकार किस तरह व्यवहार करती है ये देखने वाली बात होगी.

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram