नई दिल्ली ।।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिकों को नए उपग्रह प्रक्षेपण यान (एसएसएलवी)-डी3 के सफल प्रक्षेपण के लिए बधाई दी।
पीएमम मोदी ने कहा कि लागत प्रभावी एसएसएलवी अंतरिक्ष मिशनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और निजी उद्योग को प्रोत्साहित करेगा।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:
“एक उल्लेखनीय उपलब्धि! इस उपलब्धि के लिए हमारे वैज्ञानिकों और उद्योग को बधाई। यह बेहद खुशी की बात है कि भारत के पास अब एक नया प्रक्षेपण यान है। लागत प्रभावी SSLV अंतरिक्ष मिशनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और निजी उद्योग को भी प्रोत्साहित करेगा। @isro, @INSPACeIND, @NSIL_India और पूरे अंतरिक्ष उद्योग को मेरी शुभकामनाएं।”
https://x.com/narendramodi/status/1824355011356209485?t=wxCEFaZpn-fsALIDzSkOMQ&s=19