Damrua

damrua logo
damrua logo

Olympics 2024:नीरज चोपड़ा ने जेवल‍िन थ्रो में कमाल कर द‍िखाया

नई दिल्ली: नीरज चोपड़ा ने जेवल‍िन थ्रो में कमाल कर द‍िखाया है. उन्होंने अपने पहला ही थ्रो 89.34 मीटर की दूरी पर फेंका. इस तरह उन्होंने फाइनल के ल‍िए क्वाल‍िफाई कर ल‍िया है. नीरज का यह इस सीजन का बेस्ट थ्रो है. इससे पूर्व नीरज ने साल 2024 में नीरज ने 88.36 मीटर दूर भाला फेंका था. टोक्यो ओलंप‍िक में थ्रो 87.58 दूरी पर फेंका था, ज‍िसकी बदौलत उनको गोल्ड मेडल म‍िला था. कुल म‍िलाकर नीरज ने अपने इस र‍िकॉर्ड को पीछे छोड़ द‍िया.

व‍िनेश की जीत व‍िनेश फोगाट को जीत म‍िली है. उन्होंने इस मैच में ओलंप‍िक गोल्ड मेडल‍िस्ट यूई सुसाकी को 3-2 से हरा द‍िया. व‍िनेश ने अब क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.

https://x.com/JioCinema/status/1820757268108829042

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram