Damrua

उपाध्यक्ष नगर पालिका गौरेला के द्वारा खबर को संज्ञान मे लेकर ठेकेदार को नगर पालिका सीएमओ के द्वारा किया गया नोटिस जारी

प्रशांत डेनियल 7828438374

जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के गौरेला नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 10 में गुणवत्ता हीन सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा था जिस पर ग्रामीणों ने आपत्ति दर्ज कराई थी. इसके बाद हमारे चैनल ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए उपाध्यक्ष वार्ड क्रमांक 10 रामायण पारा पार्षद पति ने सीएमओ को फोन लगाकर मौके पर बुलाया और सीएमओ के द्वारा ठेकेदार को नोटिस जारी कर निर्देशित किया गया कि रोड का काम ठीक से किया जाए अन्यथा से टेंडर वापस ले लिया जाएगा

Screenshot 2025 04 07 15 20 53 29 99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817

वार्ड पार्षद एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष के इस कार्य से वार्ड वासी खुश हो गए एवं उनकी सराहना कर रहे हैं. बरहाल देखने वाली बात यह होगी कि अब ठेकेदार उस रोड का सही निर्माण करते हैं या फिर उन्हें किसी बात का डर नहीं है.

 

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram