Damrua

दहेज उत्पीड़न केस के बाद दरोगा ने पत्नी से बढ़ाई नजदीकी, पति ने की शिकायत

 

कानपुर kanpur – कानपुर के ग्वालटोली थाना क्षेत्र में पति-पत्नी के बीच झगड़े का फायदा उठाते हुए एक दरोगा ने पत्नी के साथ नजदीकी बढ़ा ली। आरोप है कि जिस थाने में पत्नी ने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की FIR दर्ज कराई, वहीं के दरोगा ने उससे अश्लील चैटिंग शुरू कर दी। युवक ने दरोगा पर आरोप लगाया कि वह उसे डरा धमकाकर उसकी पत्नी से पर्सनल व्हाट्सएप चैट पर बातचीत कर रहा है, जबकि उसकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

 

पति की शिकायत और दरोगा की हरकतें

 

रेल बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाले सैफ नामक युवक ने पुलिस कमिश्नर के कार्यालय में जाकर दरोगा सुनील कुमार के खिलाफ शिकायत की। युवक का कहना है कि ग्वालटोली थाना क्षेत्र में उसकी पत्नी के साथ झगड़े के बाद दरोगा ने उसे धमकाना शुरू कर दिया और अब वह पत्नी से व्यक्तिगत रूप से बात कर रहा है। युवक ने बताया कि दरोगा ने उसकी पत्नी को प्रभावित करते हुए उस पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है।

 

युवक ने बताया कि वह दरोगा की फोटो लेकर शिकायत करने पुलिस कमिश्नर के ऑफिस गया, लेकिन वहां उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। मीडिया से बात करते हुए उसने कहा, “मेरी पत्नी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में रहती है, जहां दरोगा सुनील कुमार लगातार उसे डरा धमका रहे हैं।”

 

व्हाट्सएप चैट के साक्ष्य

 

सैफ ने अपने दावे के समर्थन में व्हाट्सएप चैट के 100 पृष्ठ प्रिंट कराकर पुलिस आयुक्त कार्यालय में अधिकारियों को सौंपे। युवक का कहना है कि इन चैट्स में ज्यादातर बातें आपत्तिजनक और मोहब्बत भरी हैं। एक चैट में दरोगा ने पत्नी को लॉन्ग ड्राइव पर चलने का प्रस्ताव दिया, जिस पर पत्नी ने कहा कि “मेरे पति को पहले जेल भिजवा दो” और “केस में जल्दी चार्जशीट दाखिल कर दीजिए।”

 

युवक ने बताया कि दरोगा ने यह भी कहा, “तू मेरा ट्रांसफर करवा सकता है, पर तेरी कोई सुनवाई नहीं होगी।” इस प्रकार के आरोपों ने पति-पत्नी के रिश्ते को बुरी तरह प्रभावित किया है।

 

पुलिस का प्रतिक्रिया

 

इस मामले में डीसीपी महेश कुमार ने बताया कि पीड़ित का प्रार्थना पत्र ले लिया गया है और मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट शीघ्र प्राप्त करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। वहीं, कर्नलगंज थाने के थाना प्रभारी टीवी सिंह ने बताया कि डीसीपी सेंट्रल के आदेश पर दरोगा सुनील कुमार को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए तलब किया गया है।

 

यह मामला कानपुर में पुलिस की छवि को प्रभावित कर सकता है और लोगों के बीच पुलिस के प्रति विश्वास को कमजोर कर सकता है। सभी आंखें अब पुलिस प्रशासन की कार्रवाई की ओर हैं, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि आरोपी दरोगा के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी या नहीं।

 

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram