Damrua

सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में करेंगे भारत की अगुआई, रायपुर में होगा इस तारीख को फाइनल

रायपुर Raipur news। अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स लीग (आईएमएल) दुनिया भर में धूम मचाने के लिए तैयार है, जिसमें छह क्रिकेट महाशक्तियों-भारत, श्रीलंका, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर रोमांचक टी-20 फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट में साथ दिखेंगे। पहले संस्करण का आयोजन 17 नवंबर, से आठ दिसंबर तक होगा। नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आठ मैच खेले जाएंगे। फाइनल मैच का रोमांच भी यहीं देखने को मिलेगा। नवी मुंबई में डीवाई पाटिल स्टेडियम, चार मैचों के शुरुआती चरण की मेजबानी करेगा। टूर्नामेंट की शुरुआत 17 नवंबर को भारत और श्रीलंका के बीच एक रोमांचक मुकाबले से होगी। इसमें सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा आमने-सामने होंगे, जो अतीत के उनके शानदार मुकाबलों की याद दिलाता है।

दूसरे मैच में शेन वाटसन की आस्ट्रेलियाई टीम का सामना जैक्स कैलिस की दक्षिण अफ्रीकी टीम से होगा और इसके बाद श्रीलंका और इयोन मार्गन की इंग्लैंड की टीम के बीच एक और मुकाबला होगा। ब्रायन लारा और उनकी वेस्टइंडीज टीम, आस्ट्रेलियाई टीम का मुकाबला करने के लिए मैदान पर लौटेगी, जो रोमांचक मुकाबला होगा।

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में कप्तान

1. भारत : सचिन तेंदुलकर

2. वेस्टइंडीज : ब्रायन लारा

3. श्रीलंका : कुमार संगकारा

4. आस्ट्रेलिया : शेन वाटसन

5. इंग्लैंड : इयोन मार्गन

6. दक्षिण अफ्रीका : जैक्स कैलिस

मास्टर्स लीग के रायपुर में होने वाले मैच

तारीख- समय – टीम

28 नवंबर – शाम 7:30 बजे- भारत बनाम इंग्लैंड

30 नवंबर – शाम 7:30 बजे- श्रीलंका बनाम इंग्लैंड

01 दिसंबर – शाम 7:30 बजे- भारत बनाम वेस्टइंडीज

02 दिसंबर – शाम 7:30 बजे- श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया

03 दिसंबर – शाम 7:30 बजे- वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड

05 दिसंबर – शाम 7:30 बजे- पहला सेमीफाइनल

06 दिसंबर – शाम 7:30 बजे- दूसरा सेमीफाइनल

08 दिसंबर – शाम 7:30 बजे- फाइनल

इसे भी पढ़े: वाणिज्य आबकारी विभाग में तबादला,लिस्ट जारी

download 9
download 7
download 8
download 6 1
13571010202407111901

 

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram