Damrua

भांजी की लव मैरिज से मामा-मामी बने जान के दुश्मन, ऑनर किलिंग की कोशिश

Due to niece’s love marriage, uncle and aunt became enemies of each other, attempted honour killing

मेरठ merath news। मेडिकल क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता ने अपने मामा-मामी पल अपने पति और खुद पर जानलेवा हमले किए जाने का आरोप लगाया है। गर्भवती पीडि़ता का कहना है कि एक साल पहले की गई लव मैरिज से नाराज मामा-मामी उसकी जान के दुश्मन बने हैं। अधिकारियों ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।कोतवाली क्षेत्र के जत्तीवाड़ा की रहने वाली पारुल ने बताया कि उसने दिसंबर के महीने में विशाल के साथ लव मैरिज की थी। वर्तमान समय में महिला छह महीने की गर्भवती है। पीडि़ता का आरोप है कि उसकी शादी के बाद से ही उसके मामा और मामी नाराज हैं। जिसके चलते वह कई बार महिला और उसके पति को हत्या की धमकी दे चुके हैं।आरोप है कि बीती छह अक्टूबर को महिला अपने पति के साथ मायके में मिलने गई थी। जिसकी जानकारी मिलते ही मामा-मामी और एक अन्य व्यक्ति ने पीडि़ता और उसके पति पर हमला बोल दिया। दोनों की जमकर पिटाई करते हुए महिला के पति का सिर फाड़ डाला। इसके बाद से उसे मोबाइल पर भी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। दहशत में आई पीडि़ता ने कप्तान ऑफिस पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। जिस पर अधिकारियों ने जांच और कार्यवाही के आदेश दिए हैं।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram