राजनांदगांव rajnandganv news। राजनांदगांव जिले के छुरिया थाना क्षेत्र में अपनी गर्लफ ्रेंड से मिलने गए नाबालिग की पुलिस ने थाने में जमकर पिटाई कर दी। नाबालिग लड़के को पुलिस ने बेरहमी से पीटा और सड़क पर फेंक दिया। गंभीर घायल नाबालिग को अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं मामले में छुरिया थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग निवासी एक नाबाालिग लड़का 21 सिंतंबर को अपनी गर्लफे्रंड से मिलने के लिए ग्राम छुरिया पहुंचा था। उस दौरान लड़की के घर में सिर्फ उसकी दादी थी। नाबालिग ने बताया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बैठकर खाना खा रहा था। तभी उसकी दादी आ गईं। इस पर वह दोनों डरकर कमरे में छिप गए। संदेह होने पर उसकी दादी ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद आसपास के ग्रामीण भी पहुंच गए। वह लोग रात भर दरवाजा पीटते रहे। इसके चलते रात करीब 1 बजे से सुबह 6 बजे तक कमरे से बाहर नहीं निकले। इसके बाद लड़की के परिजन भी पहुंच गए। यह देखकर लड़की ने ही डायल-112 को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम नाबालिग लड़के को लेकर छुरिया थाने पहुंची जहां उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी गई और सड़क पर छोड़ दिया गया। जिसके बाद ें पीडि़त नाबालिग के पिता ने भी पुलगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई है। नाबालिग के पिता ने पुलिस पर बेटे को बेरहमी से पीटने का आरोप लगाया है। वहीं पुलगांव थाना प्रभारी का कहना है कि हमारे पास ऐसी कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है।
ईधर नाबालिग की पिटाई का मामला सामने आने के बाद छुरिया थाना प्रभारी अवनीश श्रीवास को लाइन अटैच कर दिया गया है। डोंगरगढ़ एसडीओपी आशीष कुंजाम ने बताया कि शिकायत के बाद शुरुआती जांच कर उसकी रिपोर्ट एसपी को सौंपी गई है। फिलहाल मामले की विस्तृत जांच अभी चल रही है।