Damrua

Delhi NCR:दिल्ली-एनसीआर में छाए रहेंगे बादल, कई राज्यों में होगी बारिश

नईदिल्ली new delhi। इस बार मॉनसून लंबे समय तक टिका हुआ है. (Delhi Ncr)दिल्ली-एनसीआर में हालांकि बारिश थम गई है. मगर अभी भी यहां के कई इलाकों में बारिश हो रही है. ऐसे में लग रहा है कि मॉनसून सितंबर अंत तक बना रह सकता है. इसके साथ अन्य राज्यों में बारिश में का दौर जारी रहेगा. हिमाचल, यूपी और राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने आज राजधानी में मौसम सुहावना होने का पूर्वानुमान लगाया है. शुक्रवार को यहां पर दिल्ली में दिनभर धूप खिली रही. हालांकि, बीच-बीच में बादल छाए रहे. विभाग के मुताबिक, आज भी राष्ट्रीय राजधानी समेत आसपास के क्षेत्रों में ऐसी स्थिति बनी रहेगी.

दिल्ली में ऐसा लग रहा है कि अब बरसात का दौर थम गया है. अगले कुछ दिन राजधानी में बारिश के आसार नहीं रहेंगे. आज के मौसम की बात की जाए तो दिन में बादल छाए रहेंगे. यहां पर अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने वाला है. राष्ट्रीय राजधानी की बात की जाए तो बारिश के कारण गुरुवार को न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सितंबर में बीते 14 साल में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है. आईएमडी के अनुसार, मॉनसून दिल्ली से वापसी की कगार पर है, यहां के लोगों को अभी कुछ दिन और बारिश का मजा ले सकेंगे.

राजस्थान में बारिश का दौर जारी रहने वाला है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले दो हफ्तों में राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. आज भरतपुर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर और कोटा संभाग के कुछ भागों में बरसात की संभावना है. इसके बाद राज्य में बारिश की गतिविधियां कम हो जाएंगी. पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं बादल के साथ हल्की बरसात की संभावना बनी हुई है. पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भाग में आज यानी 21 सितंबर से मौसम आमतौर पर शुष्क रहने के आसार हैं.

हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. बारिश की वजह से यहां पर करीब 37 सड़कें पर गाडिय़ों की आवाजाही को बंद किया गया है. बिजली आपूर्ति की 57 योजनाएं बाधित रहीं. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कुछ भागों में मध्यम बारिश हुई. आज भी कई इलाकों में बारिश का अलर्ट है. कुछ जगहों पर पर भारी बारिश हो सकती है. 25 सितंबर को आंधी-तूफान के बारिश को लेकर ‘येलो अलर्टÓ जारी किया गया है.

यूपी, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में बारिश का दौर थमने नहीं वाला है. यहां पर कई इलाकों में बाढ़ जेसे हालात नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और असम में तेज की बारिश की चेतावनी जारी की है. असम और ओडिशा में बारिश के आसार बने हुए हैं. यहां पर कई नदियां उफान पर हैं.

००

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram