Damrua

damrua logo

Narendra modi birthday:पीएम मोदी के जन्मदिन पर लोगों की बल्ले-बल्ले, शॉपिंग पर 100 प्रतिशत तक की छूट,ऑटो में फ्री राइड

Advertisements

 

Advertisements

नईदिल्ली new Delhi। देश के प्रधानमंत्री narendra modi birthday नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 74 साल के हो गए हैं. पीएम मोदी का दिन जन्मदिन के आम दिनों की तरह ही रहता है. हालांकि, भाजपा उनके जन्मदिन को सेवा पर्व के पखवाड़े के रूप में मनाती है. भाजपा हर साल पीएम मोदी के जन्मदिन को नागरिकों के कल्याण और मानवता की सेवा के जज्बे की प्रतिबद्धता के रूप में मनाती है.

Advertisements

तीसरी बार देश की सत्ता संभालने वाले नरेंद्र मोदी 17 सितबंर 1950 को गुजरात के मेहसाणा में जन्में थे. वे गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में लगातार तीन कार्यकाल पूरा कर चुके हैं.

राजस्थान स्थित अजमेर की दरगाह शरीफ में आज चार हजार किलो शाकाहारी भोजन तैयार करेगी. यानी आज दरगाह में शाकाहारी भोजन का वितरण होगा. दरगाह शरीफ के पदाधिकारियों ने इस बारे में एक बयान जारी किया. बयान में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी narendra modi birthday जन्मदिवस के अवसर पर दरगाह की विश्व प्रसिद्ध बड़ी शाही देग का इस्तेमाल किया जाएगा. इसमें चार हजार किलो शाकाहारी भोजन तैयार करके वितरित किया जाएगा.  

सूरत के अधिकांश दुकानों में आज किसी भी खरीदी पर 100 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी. भाजपा नेता पूर्णेश मोदी ने बताया कि पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर उनके निर्वाचन क्षेत्र सूरत के स्थानीय व्यापारी 10 से लेकर 100 प्रतिशत तर की छूट देंगे. यह एक वार्षिक परंपरा है. इससे हम पीएम मोदी के प्रति सम्मान व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा कि अलग-अलग व्यवसायों से जुड़े 2,500 व्यापारी अपने-अपने हिसाब से छूट देंगे. हम बस व्यापरियों से अपील करते हैं किसी को छूट देने के लिए मजबूर नहीं करते.

पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सूरत के ऑटो रिक्शा में मुफ्त यात्रा की जा सकती है. सूरत ऑटो यूनियन के अध्यक्ष राजू भंडारी ने बताया कि हम पीएम मोदी के बर्थडे को सेवा दिवस के रूप में मनाएंगे. हमने तय किया है कि हम यात्रियों को मुफ्त में यात्रा करवाएंगे.

तमिलनाडु के चेन्नई में 13 साल की प्रेस्ली शेकिना ने पीएम मोदी का चित्र बनाया है. खास बात है कि छात्रा ने अनाज और दाल के इस्तेमाल से उनका चित्र बनाया, जिसमें 12 घंटे का समय लगा है.

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram