Damrua

damrua logo

इस मां ने ऐसा क्यों किया?दस साल के बेटे का घोंटा गला, डेढ़ साल की बेटी को दिया जहर, मां ने की खुदकुशी

Advertisements

सागर sagar। सागर जिले के गढ़ाकोटा में महिला ने अपने 10 वर्षीय बेटे का गला घोंट दिया और डेढ़ साल बेटी को जहर दे कर खुद फांसी लगा ली। सूचना मिलते ही तीनों को इलाज के लिए ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान महिला और उसके बेटे की मृत्यु हो गई, वहीं 1.5 वर्षीय बच्ची अभी गंभीर हालत में सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में इलाजरत है। उधर मृतिका के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है । रीना पटेल की दूसरी शादी हुई थी। पहले पति की मौत हों गई थी। गढ़ाकोटा के राम वार्ड में रहने वाली रीना पति देवी पटेल उम्र 32 साल ने बीती रात अपने 10 साल के बेटे पुत्र नीरज पटेल का बेरहमी से गला घोंट दिया और 1.5 साल की बेटी परी पटेल को जहर देकर खुद भी फांसी लगा ली। आज सुबह परिजनों ने खिड़की में झांककर देखा तो रीना फांसी पर लटकी थी तो परिजनों ने दरवाजे को फाड़कर पुत्र नीरज एवं रीना की लाश बाहर निकाली एवं अचेत पड़ी परी उम्र डेढ़ वर्ष को तत्काल बीएमसी को भेजा गया जहा पर उसकी हालात में सुधार है।।तीनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां महिला और उसके बेटे को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं बच्ची को गंभीर हालत में सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। फिलहाल आत्महत्या करने के कारण की कोई पुष्टि नहीं हुई है। घटना के बाद मां और बेटे का एक साथ ही पोस्टमार्टम किया गया। इस घटना से पूरे क्षेत्र ने मातम का माहौल है।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram