Damrua

CG News:आल इंडिया साइकिल से भ्रमण करने निकले युवक जा फंसा नक्सली इलाके में

सीआरपीएफ ने किया रेस्क्यू

रायपुर raipur। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर क्षेत्र निवासी आसिफ खान ऑल इंडिया साइकिलिंग यात्रा पर निकले है। इस दौरान वे नक्सल प्रभावित इलाके में फंस गए थे। सीआरपीएफ के जवानों ने उन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला। आसिफ ने बताया कि आगे बर्फीली जगहों से गुजरना है, लेकिन लक्ष्य भारत भ्रमण का है। दरअसल, आसिफ खान साइकिल यात्रा से भारत भ्रमण कर रहे है। वे छत्तीसगढ़ से होते मध्य प्रदेश के पहले पढ़ाव मंडला पहुंचे। मंडला पहुंचने के दौरान रोटरी क्लब की टीम ने आसिफ खान का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। आसिफ ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि पोलियो को जड़ से मिटाने के लिए रोटरी क्लब मुहिम चला रही है। उसी बात को लोगों तक पहुंचने वह निकले है।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram