Damrua

Murderer father:कातिल पिता ने दो बेटियों की गला रेत कर दिया हत्या और बाद ….

वारदात से पहले पत्नी को कॉल कर पूछी थी लोकेशन

 

प्रयागराज । धूमनगंज थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी दो नाबालिक बेटियों की गला रेत कर हत्या कर दी और उसके बाद खुद फांसी लगाकर जान दे दी। वारदात के वक्त उसकी पत्नी बाजार सामान लेने गई थी। पति ने उसे फोन कर लोकेशन ली थी। जब उसकी पत्नी घर पहुंची तो उसकी घटना की जानकारी हुई। इस पर वह रोने चीखने लगी। उसकी चीख सुनकर पड़ोसी इकट्ठा हुए। लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर धूमनगनगंज थाने की पुलिस पहुंची। सूचना पाकर एसीपी डीसीपी आदि अधिकारी भी पहुंच गए।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार धूमनगंज थाना क्षेत्र के रम्मन का पुरवा निवासी मनीष प्रजापति (30) पेटिंग का ठेका लेता था। किराए पर रहता है। उसकी दो बेटियां थीं। बड़ी बेटी का नैन्सी (पांच वर्ष) और छोटी का नाम खुशबू (तीन वर्ष) था। पत्नी का नाम संगीता है। घटना के वक्त पत्नी बाजार गई हुई थी। उसने पत्नी को दो बार कॉल की। पत्नी ने फोन नहीं उठाया। फिर तीसरी कॉल की। उसने उठाया, तो पूछा कि कहां पर हो, कितनी देर में घर आओगी। तो, पत्नी ने कहा कि अभी थोड़ी देर में आऊंगी। कोई काम है क्या। इस पर उसने फोन काट दिया। फिर अचानक घर पहुंचा।

 

पुलिस के मुताबिक दोनों बेटियां सो रही थीं। मनीष किचन से चाकू लेकर आया। फिर दोनों का बेरहमी से गला रेत दिया। इससे पूरे बिस्तर और कमरे में हर तरफ खून फैला था। फिर रोने लगा। पत्नी की साड़ी ली। पंखे के हुक में फंसाकर फंदा बनाया। इसके बाद फांसी लगा ली। दरवाजा अंदर से बंद था। जब पत्नी आई, तो कई बार दरवाजा खटखटाया। उधर से कोई जवाब न मिलने पर खिड़की से झांक कर देखा, तो दोनों बच्चियां जमीन पर खून से लथपथ व पति फंदे से लटका मिला। ये सब देख पत्नी रोने लगी, थोड़ी देर बेहोश हो गई। आवाज सुनकर मोहल्ले वाले आए। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसीपी और डीसीपी सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram