Damrua

damrua logo

कट्टे की नोक पर लूटी यात्री बस,फिर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Advertisements

छतरपुर । जिले के खजुराहो में दो बदमाशों ने यात्री बस में लूट की वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने हाथ देकर बस को रुकवाया। उसमें चढ़कर कट्?टा लहराया, फायरिंग की और यात्रियों से पैसे-गहने छीन लिए। घटना के 5 घंटे के भीतर पुलिस ने दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है।वारदात शुक्रवार सुबह करीब सवा 7 बजे राजनगर थाना क्षेत्र में कूटने डैम के पास की है। बस छतरपुर के लवकुश नगर से सतना जा रही थी। इसमें 20 यात्री थे। लूट के दौरान बदमाशों ने तीन हवाई फायर किए। 15 मिनट में वारदात को अंजाम देकर भाग निकले। बाइक थोड़ी दूर छोड़ गए।ड्राइवर किशोरी कुशवाहा ने कहा- दोनों लुटेरों ने हाथ दिया तो हमने सवारी समझकर बस रोक दी। वे दोनों बस में चढ़ आए। अचानक एक ने कट्?टा निकाल लिया। वे गाली-गलौज करते हुए फोन न करने की धमकी देने लगे। आगे की सीट पर बैठी महिलाओं से जेवर और कैश छीन लिया। विरोध करने पर कट्?टे से हवाई फायर किए।कंडक्टर समीर अली ने बताया- आखिरी में लुटेरे मेरे पास आए और कैश लेकर खेत की तरफ भाग गए। हमने उतरकर देखा तो उनकी बाइक वहीं खड़ी थी। उसका नंबर नोट कर हम थाने में शिकायत करने पहुंचे।बस में मौजूद यात्रियों ने पुलिस को बताया- लुटेरे प्लेटिना बाइक पर आए थे। एक बदमाश ने कट्?टा दिखाया जबकि दूसरा हमें धमकाकर जेवर, कैश और मोबाइल छीनने लगा। उसने एक बच्चे से हाथ से 50 रुपए भी छीन लिए।एक महिला यात्री ने कहा- मैं राजनगर जाने के लिए बस में चढ़ी थी। लुटेरों ने मेरा मंगलसूत्र, मेरी बेटी की सोने की चेन और मेरे पास रखे 20 हजार रुपए छीन लिए। रुपए मैंने बेटी के इलाज के लिए रखे थे।एसपी अगम जैन ने बताया कि राजनगर थाना पुलिस ने लूट को अंजाम देने वाले आरोपी राहुल तिवारी (22) और राजेंद्र पटेल (20) को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी अतर्रा गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से घटना में इस्तेमाल किया कट्टा और बाइक भी जब्त की है।पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि इनमें से एक आरोपी ने बाइक खरीदी थी। जिसकी किस्त जमा करनी थी। वहीं दूसरे व्यक्ति ने बाइक गिरवी रखी थी। उसे छुड़वाना थी। लिहाजा दोनों आरोपी ने लूट की प्लानिंग की थी। आरोपी राजेंद्र पटेल ने बताया कि उसकी बाइक गिरवी रखी हुई थी, अगर वह तीन दिन में पैसे नहीं देता तो बाइक जब्त हो जाती, इसीलिए ऐसा किया।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram