Damrua

damrua logo
damrua logo

CG News:सरेआम शराब पीते 9 गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में सरेआम शराब पीते 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

मिली जानकारी के अनुसार खम्हारडीह पुलिस ने आकाश नगर में सरेआम शराब पीते आरोपी मदाभूसी श्रीनिवास 36 वर्ष व सुनी राव 23 वर्ष को गिरफ्तार किया है। वहीं टिकरापारा पुलिस ने आरोपी खोमान सिंह भारद्वाज 34 वर्ष, मंदिरहसौद पुलिस ने आारोपी हृदय जोशी 25 वर्ष एवं विधानसभा पुलिस ने आरोपी सुरेन्द्र धीवर 30 वर्ष, श्रवण साहू 40 वर्ष, तशमुल 22 वर्ष, लल्लु मिश्रा 50 वर्ष व अमरजीत सिंह 47 वर्ष को गिरफ्तार किया है।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram