छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान सह शैक्षिक समिट 2023 का आयोजन

 

नवाचारी गतिविधियाँ समूह भारत जो देश के सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों से जुड़ा एक मात्र एवं सबसे बड़ा स्व-प्रेरित नवाचारी शिक्षक समूह के द्वारा द्वारा राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान सह शैक्षिक समिट 2023 का आयोजन गत दिवस किया गया।

इस भव्य एवं शानदार कार्यक्रम का आयोजन *जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर छत्तीसगढ़ में 28जनवरी 2024 को आयोजित हुआ। जिसमे पूरे छ्त्तीसगढ़ राज्य से लगभग 150 शिक्षको को प्रमाण पत्र, मेमोंटो, पेन भेंट कर के उत्कृष्ठ कार्य के लिए सम्मानित किया गया,साथ ही चुनिंदा शिक्षकों के कार्यों की प्रस्तुति भी हुई।

इस गरिमामयी कार्यक्रम में अतिथि के रूप में राज्य परियोजना कार्यालय से सहायक संचालक डॉ.एम. सुधीश जी , जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर,जिला डी.एम.सी. रायपुर , जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर से डॉ. एस. के. जैन, श्री एल. के. वर्मा एव डॉ. नवनीता सिंह उपस्थित थे।
उक्त आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जिला- सारंगढ़ -बिलाईगढ़ के विकास- खंड बरमकेला से नवाचारी गतिविधियों के सफल संचालन हेतु कृष्ण कुमार गुप्ता( स. शि.)-शा. प्रा. शा. नदीगांव को श्री एम.सुधीश (सहायक संचालक समग्र शिक्षा)रायपुर,जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर एवं जिला मिशन समन्वयक रायपुर के करकमलों से राष्ट्रीय शिक्षा रत्न सम्मान( प्रशस्ति-पत्र, स्मृति चिह्न व लेखनी) से सम्मानित किया गया।

जैसा कि हमारे समूह का टेग लाईन है
कक्षा शिक्षण हो रोचक नवाचारी,
गुणवत्ता पूर्ण हो शिक्षा सरकारी।

कई चरणों में हुआ अवार्ड के लिए चयन-वास्तव में इस कार्यक्रम का आयोजन 2023 में होना था पर विधानसभा चुनाव के चलते इसे आगे बढ़ाया गया था।

इसमें कई चरणों के बाद अवार्ड के लिए छत्तीसगढ़ राज्य सहित अन्य राज्यों के शिक्षकों का चयन हुआ है। सर्वप्रथम इसके लिए गुगल फार्म से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्राप्त किया गया। पूरे देश से 700 से भी ज्यादा नॉमिनेशन प्राप्त हुए जिसको स्कूटनी एवं शॉर्टलिस्ट कर चयन समिति द्वारा संबंधित शिक्षकों का साक्षात्कार लिया गया एवं सबंधित से उनके कार्यो के प्रमाण में दस्तावेज मांगे गए हैं। दस्तावेजों का उच्च चयन समिति एवं छ. ग. के जिला टीम के प्रमाणीकरण के पश्चात चयन सूची जारी किया है। जिसमें ग्राउंड लेवल पर Congrats कार्य करने वाले शिक्षक Shirt हैं और जिनको राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×