झूठ की बुनियाद पर माँ काली का विस्तार 60 हजार से बढाकर सीधे साढ़े 4 लाख TPA की बढ़ाई जा रही प्लांट की छमता!
डमरुआ न्यूज़ /रायगढ़। जिले के ग्राम पाली और देलारी, तहसील और जिला रायगढ़ में स्थित मेसर्स मां काली अलायज उद्योग प्राइवेट लिमिटेड अपने स्टील प्लांट के विस्तार की योजना बना रही है। इस विस्तार में स्पॉन्ज आयरन उत्पादन की क्षमता 60,000 TPA से बढ़ाकर 4,06,500 TPA की जाएगी। इसके साथ ही, WHRB आधारित पावर प्लांट…