cg: A case of love jihad, he used to rape girls using black magic
कवर्धा kawardha news । छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में लव जिहाद का मामला सामने आया है। आरोपी खुद को हिंदू बताकर लड़कियों से दोस्ती करता था और फिर जादू- टोना सिखाने के नाम पर दुष्कर्म करता था। इतना ही नहीं आरोपी ने पीडि़ता के पति को जेल से छुड़ाने के नाम पर 3 लाख रुपये भी ठग लिए। आरोपी का नाम साहिल खान है लेकिन उसने राजू सींग के नाम पर फर्जी आधार कार्ड भी बनवा रखा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लव जिहाद, बलात्कार समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है
मिली जानकारी के अनुसार, पीडि़ता ने सिटी थाने कोतवाली थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि, 6 महीने पहले चाय की टपरी पर उसकी मुलाकात हुई थी। जहां आरोपी साहिल खान ने उससे बात करने की कोशिश की थी। लेकिन पीडि़ता ने उसे भगा दिया, जिसके बाद आरोपी ने उसकी जानकारी जुटाई और घर आया। पीडि़ता का पति 307 के मामले में जेल में बंद है। आरोपी ने फायदा उठाते हुए हिंदू रीति- रिवाज से तंत्र- मंत्र करवाने को कहा, जिस पर पीडि़ता ने हामी भर दी। आरोपी ने फिर जज को पैसे देने के नाम पर 6 महीने में 3 लाख रुपये भी ठग लिये।