रायपुर raipur। भारतीय पुलिस सेवा आर आर 75 बीच के चार ट्रेनिंग अधिकारियों की पदस्थापना हुई है जिनमें से आकाश श्रीमाल को रायगढ़ से जगदलपुर, अजय कुमार को बिलासपुर से नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन रायपुर, अक्षय प्रमोद सुभद्रा को दुर्ग से नगर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, और विमल कुमार पाठक को रायपुर से नगर पुलिस अधीक्षक दर्री जिला कोरबा किया गया है।