Damrua

Raigarh News:पति ने पत्नी से कहा तुम सुंदर नही दिखती–सिर पर बाल कम है फिर भी शादी की …अब कर दिया लाखो का डिमांड ..पत्नी ने लिया एक्शन

रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में पति ने पत्नी से कहा- ‘तुम सुंदर नहीं दिखती हो। सिर पर बाल कम है, फिर भी शादी की। लेकिन 150 की जगह 125 सीसी का बाइक मिली है। जाओ मायके से 25 लाख लेकर आओ।’ इसके बाद पत्नी ने पति सहित ससुराल पक्ष के 4 लोगों पर FIR दर्ज कराई है। मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र है। जशपुर की रहने वाली 33 साल की महिला की शादी 11 जून 2023 को कोतरा निवासी राजीव यादव के साथ रीति-रिवाज से हुई थी। आरोप है कि शादी के अगले दिन से ही पति राजीव यादव, सास विद्यावती यादव, ससुर त्रिभुवन लाल यादव और देवर संजीव दहेज को लेकर ताना मारने लगे।

Also Read:पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 5 लाख का ईनामी नक्सली ढेर

जनता से रिश्ता की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महिला का आरोप है कि पति मायके से 25 लाख रुपए लेकर आने की बात कहकर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। शिकायत के अनुसार, सास विद्यावती यादव और देवर संजीव प्रताड़ित करते कि तुमने अच्छी सब्जी नहीं बनाई है। सगाई में भी अच्छा नाश्ता नहीं दिया था। इससे तंग आकर 28 अगस्त को जशपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। वहां शून्य FIR दर्ज कर मामला कोतरा रोड थाने ट्रांसफर कर दिया गया है। महिला का कहना है कि, ससुराल वालों ने उसका मोबाइल अपने पास रख लिया। इससे वह अपने मायके में बात नहीं कर पाती थी। जब लंबे समय तक बेटी से बात नहीं हुई तो करीब एक माह बाद महिला की मां उससे मिलने के लिए ससुराल पहुंची आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग उसकी मां से गाली-गालौज करते हुए उसे अपमानित करने लगे।

Also Read:अब किसी भी उचित मूल्य दुकान से राशन ले सकते हैं उपभोक्ता

इस पर की मां लौट गई। उनके जाने के बाद ससुराल के लोगों ने मायके में शिकायत करने की बात को लेकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। विवाहिता ने रिपोर्ट में बताया है कि, पति को भड़काने की बात को लेकर जब उसने अपने देवर संजीव को कहा, तो वह गाली-गालौज करने लगा। ससुराल वालों ने उसे कमरे में बंद कर दिया। पति आया और मारपीट करते हुए किसी को नहीं बताने को कहा।

Also Read:एक करोड़ रुपए के नोटों से सजाए गए भगवान गणेश:देखे तस्वीर

बताया जा रहा है कि, महिला के परिजनों ने शादी के समय कई सामान दिए थे। जिसमें फ्रीज, कूलर, टीवी, वाशिंग मशीन, सोफा, दीवान, सोने का हार, टाप्स, अंगूठी, पायल, कमरधनी, 125 सीसी का पल्सर बाइक, और अन्य सामान शामिल हैं। महिला ने रिपोर्ट में बताया कि, ससुराल पक्ष ने पड़ोस में बात करने से रोकते और कहीं आने-जाने भी नहीं देते थे। पति और ससुराल वालों लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। बार-बार आत्महत्या करने का विचार आता था, लेकिन 23 दिसंबर को भाई उसे ससुराल आया, तो उसके साथ मायके चली आई।

 

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram