Damrua

Mahadev satta app:महादेव सट्टा एप मामले में हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 19 को

बिलासपुर bilaspur।   Mahadev satta app महादेव सट्टा एप से जुड़े मामले में शुक्रवार को बिलासपुर हाईकोर्ट high court में लगातार दूसरे दिन सुनवाई हुई यह सुनवाई जस्टिस रविंद्र अग्रवाल की सिंगल बेंच में हुई, जिसमें प्रवर्तन निदेशालय ED (ईडी) ने अपना पक्ष रखा। सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसले को सुरक्षित रखते हुए अगली सुनवाई की तारीख 19 सितंबर निर्धारित की है। इस दिन बचाव पक्ष अपना प्रतिउत्तर पेश करेगा।

बता दें, मामले में विशेष अदालत की तरफ से जारी किए गए गैर जमानती वारंट के खिलाफ महादेव सट्टा ऐप के संचालक सौरभ चंद्राकर sourabh chandrakar और ravi uppal रवि उप्पल ने याचिका दायर की है। बचाव पक्ष के याचिका पर हाईकोर्ट high court ने ईडी ED का पक्ष जाना है, हालांकि बचाव पक्ष की दलीलें 19 सितंबर को सुनी जाएंगी।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram