Damrua

पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 5 लाख का ईनामी नक्सली ढेर

0-1 नग हथियार सहित बड़ी मात्रा में नक्सली सामाग्री बरामद

सुकमा sukma। जिला सुकमा के थाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम तुमालपाड के जंगल-पहाड़ी में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 05 लाख का ईनामी नक्सली मारा गया है। पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से नक्सली का शव तथा 1 नग हथियार सहित बड़ी मात्रा में नक्सली सामाग्री बरामद किया है।

मिली जानकारी के अनुसार जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में जिला सुकमा थाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत छोटेकेड़वाल, बड़ेकेड़वाल, सिंघनमडग़ू, तुमालपाड़ व आस-पास क्षेत्र में कोंटा एरिया कमेटी एवं पीएलजीएल बटालियन के नक्सलियों की उपस्थिति की आ-सूचना पर दिनांक 13.09.2024 को थाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत कैम्प करीगुड़म सेे डीआरजी एवं बस्तर फाईटर की संयुक्त पार्टी सूचना स्थल नक्सली गस्त सर्चिंग हेतु रवाना हुए थे, कि अभियान के दौरान दिनांक 14.09.2024 के प्रात: लगभग 08:30 बजे तुमालपाड़ के जंगल-पहाड़ को सर्च करते हुए आगे बढ़ रहे थे कि पूर्व से घात लगाकर बैठे नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को जान से मारने व हथियार लूटने के नीयत से अंधाधुंध फायरिंग करने लगे सुरक्षाबलों द्वारा भी यथा-स्थान पोजिशन लेकर आत्मरक्षार्थ में जवाबी कार्यवाही मे फायरिंग किया गया। सुरक्षा बलों के जवाबी कार्यवाही से सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव व नक्सली अपने आपको घिरता हुआ देखकर जंगल-पहाड़ी का आड़ लेकर भाग खड़े हुए। तद्पश्चात घटना स्थल की सर्चिंग करने पर 01 अज्ञात पुरूष नक्सली का शव व शव के पास 01 पिस्टल मय 03 नग जिंदा राउण्ड, 01 नग बायोफेम वायरलेस सेट, 01 नग काला पिट्टू, जिसमें 01 नग टिफिन बम, 01 नग देशी ग्रिनेड, 02 नग बीजीएल सेल, 04 नग जिलेटिन रॉड, 04 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 01 नग कैमरा फ्लेश, 01 गुच्छा बिजली वायर, लगभग 01 मीटर नीला रंग का गांठ लगा हुआ कोर्डेक्स वायर, 01 मीटर लाल रंग का कोर्डेक्स वायर, 01 जोड़ी काली वर्दी, 01 नग केमोफ्लेस पेंट, 01 नग केमोफ्लेस कैप एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामाग्री बरामद किया गया।

उक्त पुलिस-नक्सली मुठभेड़ मे मारे गए नक्सली का शिनाख्तगी माड़वी कोसा ग्राम तोलेवर्ती थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा, नक्सल संगठन में पद प्लाटून 04 एसीएम (पीपीसीएम) ईनामी 05 लाख रूपये के रूप में किया गया।

उपरोक्त मारे गया नक्सली प्रतिबंधित नक्सल संगठन में जुड़कर विभिन्न नक्सली गतिविधियों जैसे पुलिस गस्त पार्टी की रेकी कर हमला करना, पुलिस पार्टी के आने-जाने वाले मार्गों पर स्पाईक/बम लगाना, मुख्य मार्गों को खोदकर मार्ग अवरूद्ध करना, शासन-प्रशासन के विरूद्ध बेनर, नक्सली पर्चा-पाम्पलेट लगाने एवं अन्य घटनाओं में शामिल रहा है।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram