Damrua

Mahasamund:जिले में अब तक 849.6 मिलीमीटर औसत वर्षा

सर्वाधिक वर्षा पिथौरा तहसील में 1197.0 मिलीमीटर

महासमुंद । महासमुंद जिले में चालू मानसून के दौरान 01 जून 2024 से अब तक 849.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक औसत वर्षा पिथौरा तहसील में 1197.0 मिलीमीटर, बसना में 955.1 मिलीमीटर, बागबाहरा में 811.5 मिलीमीटर, महासमुंद में 770.3 मिलीमीटर, सरायपाली में 684.8 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 679.0 मिलीमीटर कोमाखान तहसील में दर्ज की गई। आज 11 सितम्बर को 3.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के तहसीलवार वर्षा में बागबाहरा तहसील में 6.2 मिलीमीटर, महासमुंद में 4.0 मिलीमीटर, पिथौरा में 2.8 मिलीमीटर, कोमाखान में 2.4 मिलीमीटर, बसना में 2.2 मिलीमीटर एवं सरायपाली तहसील में 0.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram