Damrua

कबाड़ी के ठिकाने पर पुलिस की दबिश

रायपुर raipur। थाना धरसींवा के क्षेत्रांतर्गत 31 अगस्त को ग्राम रैता में अवैध कबाड़ संचालन की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा मौका जगह पर पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर मौके पर पाये गये 08 एमएम सरिया वनज 242 किलोग्राम, एक नग लोहे का पाईप 28 किलोग्राम, लोहे का पट्टी 40 किलोग्राम, कुल 310 किलोग्राम लोहे के सामाग्री कीमती जिसकी कीमत 9300 रूपये लगभग है। उक्त लोहे के सामाग्री का बिल पेश करने संचालक संतुराम शिवारे उम्र 55 साल सा. धदिया कला थाना बेरला जिला बेमेतरा हाल पता धनेली विधानसभा रोड़ थाना धरसीवां जिला रायपुर को 94 बीएनएसएस का नोटिस देकर लोहे के सामाग्री के वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा गया, संचालक द्वारा अपने पास रखे लोहे के सामाग्री संबंधी कागजात/दस्तावेज नहीं होना एवं सामाग्री संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये जाने से पुलिस टीम द्वारा मौके पर उपस्थित समक्ष गवाहो के जप्ती कार्यवाही किया गया है। संचालक के अवैध कबाड़ को नियमानुसार कार्यवाही कर कब्जा पुलिस लिया जाकर कार्यवाही किया गया है।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram