Damrua

damrua logo
damrua logo

डाक्टर दुष्कर्म-मर्डर केसः नबन्ना प्रोटेस्ट के आयोजक सयान लाहिड़ी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोलकाता: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना से देशभर में रोष पाया जा रहा है। इस घटना के विरोध में कोलकाता में भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग करते हुए बड़ी संख्या में छात्र सड़कों पर हैं। छात्रों के इस प्रदर्शन को ‘नबन्ना अभियान’ नाम दिया गया है।

 

कोलकाता पुलिस ने नबन्ना अभियान के आयोजक स्टूडेंट लीडर सयान लाहिड़ी को गिरफ्तार किया है। लाहिड़ी पश्चिम बंग छात्र समाज से जुड़ा हुआ है। सूत्रों का कहना है कि लाहिड़ी ने नबन्ना मार्च से पहले कोलकाता में एक फाइव स्टार होटल में किसी नेता से मुलाकात की थी। बता दें कि बंगाल में आज बीजेपी ने आज 12 घंटे का बंगाल बंद बुलाया है।

 

यह बंद बुधवार सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक रहेगा. इस बंद को नबन्ना मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई के विरोध में बुलाया गया है। वहीं, ममता बनर्जी का कहना है कि बुधवार को कोई बंद नहीं रहेगा। सरकारी कर्मचारियों के ऑफिस नहीं पहुंचने पर उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। वहीं, नबन्ना प्रोटेस्ट के बीज जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल भी है।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram