जांजगीर-चांपा: नवागांव दलित उत्पीड़न मामले में SC/ST थाना द्वारा दर्ज पूर्व बयान के बावजूद पीड़ित को दोबारा बुलावा — प्रशासन की मंशा पर उठे सवाल
नवागांव (अकलतरा विधानसभा) में अनुसूचित जाति समुदाय के युवक सतीश कुमार घोसले पर दो बार हुए कथित हमले के बाद अब तक FIR दर्ज नहीं हुई है। लेकिन इस बीच प्रशासन ने पीड़ित को पुनः बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी किया है, जबकि उनका बयान पहले ही SC/ST (अजाक) थाना प्रभारी द्वारा दर्ज किया जा चुका है।
अब उन्हें 27 जून को सुबह 10:30 बजे उप पुलिस अधीक्षक (अजाक) जांजगीर के समक्ष पेश होकर दोबारा बयान देने को कहा गया है।
बयान की पुनरावृत्ति: प्रक्रिया का हिस्सा या न्याय से भागने की चाल?