जिला प्रशासन की विशेष पहल : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और एनीमिया मुक्त भारत के लिए रक्त शक्ति महा अभियान का आयोजन
13 से 45 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं की 230 स्थानों पर मेडिकल टीम द्वारा की जा रही एचबी जांच
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 26 जून 2025/ कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के मार्गदर्शन और विशेष पहल पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत बेटियों के स्वास्थ्य, पोषण एवं सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्धता व्यक्त की गई है। साथ ही एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जीपीएम जिले को एनीमिया मुक्त जिला बनाने 13 से 45 वर्ष आयु वर्ग जिले में लक्षित लगभग 65 हजार महिलाओं की हीमोग्लोबिन (एचबी) जांच के लिए 26 जून गुरुवार को रक्त शक्ति महा Growth आयोजित किया गया है।
जांच के लिए 230 स्थानों पर मेडिकल टीम तैनात है। जांच की शुरूआत कलेक्ट्रेट से सुबह 9 बजे हुई। कलेक्टर ने सभी महिला अधिकारियों कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से जांच कराने और जिले के सभी मीडिया प्रतिनिधियों एवं जनप्रतिनिधियों से इस अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की है। अभियान की सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों के प्रमुखों को परिपत्र जारी कर अधिनस्थ अमले की ड्यूटी जांच केंद्रों में लगाने निर्देशित किया गया है। जांच के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 218 और शहरी क्षेत्रों में 12 स्थानों पर मेडिकल टीम द्वारा एचबी जांच हो रहा है
इसी कड़ी मे निमधा में भी एनीमिया मुक्त भारत बनाने का अभियान संकल्प लिया गया और लोगो ने इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया लोगों ने अपना ब्लड टेस्ट करवाया. वही मरवाही तहसीलदार प्रीति शर्मा ने भी निमधा ग्राम के शिविर में पहुंचकर रक्त जांच करवाई, वहीं जिला पंचायत सदस्य राजनंदनी आर्मो ने भी अपने रक्त की जांच करवाई. एवं लोगों से आग्रह किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग एनीमिया मुक्त भारत बनाने में सरकार का साथ दे.