Damrua

DAV सारबहरा का होनहार छात्र शौर्य राज राबिंसन पिता श्री पुष्पराज राबिंसन CBSC 10 वीं बोर्ड में 85% अंक अर्जित कर मसीह समाज एवं नगर का मान बढ़ाया है!!

प्रशांत डेनियल 7828438374

DAV सारबहरा का होनहार छात्र शौर्य राज राबिंसन पिता श्री पुष्पराज राबिंसन CBSC 10 वीं बोर्ड में 85% अंक अर्जित कर मसीह समाज एवं नगर का मान बढ़ाया है!!

IMG 20250516 WA0146

जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही मे सीबीएसई के रिजल्ट जारी होते ही विद्यार्थियों के मन खुशी से झूम उठे जब उन्होंने अपने रिजल्ट को देखा और उत्तम अंक प्राप्त किया. इसी तरह तुम भी कक्षा दसवीं के छात्र शौर्य राज रॉबिंसन ने कक्षा दसवीं सीबीएसई में 85% अंक हासिल कर जिले का एवं समाज का मान बढ़ाया है.

वही माता पिता एव परिवार के लोगो मे खुशी का माहौल है.वही बेटे ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनो एवं परिवार के सदस्यों क़ो दिया है

बेटे शौर्य राज राबिंसन को शुभकामनाएं एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना!!!! करते है

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram