छत्तीसगढ़ में एक नया मामला सामने आया है, जहां एक युवक उत्तर प्रदेश की शराब यहां लाकर बेच रहा था। अंबिकापुर शहर में, सुधीर पांडेय नाम का यह व्यक्ति पकड़ा गया है। आबकारी विभाग ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से कई ब्रांड की विदेशी शराब बरामद की गई है।
सूत्रों के अनुसार, आबकारी विभाग को एक मुखबिर से जानकारी मिली थी कि सुधीर पांडेय काफी समय से उत्तर प्रदेश से अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब अंबिकापुर में बेच रहा है। जिला आबकारी अधिकारी लक्ष्मीकांत गायकवाड़ के निर्देशन में एक टीम ने कार्रवाई की और इस युवक को पकड़ लिया। उसके पास से 16.24 बल्क लीटर शराब बरामद की गई।
