गौरेला वार्ड क्रमांक नौ मे बन रही नाली हुई भ्रष्टाचार का शिकार
नगर पालिका परिषद गौरेला के अधिकतर निर्माण कार्य में लग रहा अनियमितता एवं भ्रष्टाचार का आरोप
नगर पालिका परिषद गौरेला में बन रही नाली निर्माण कार्य में ठेकेदार के द्वारा खुली मनमानी करते हुए नाली का गुणवत्ता हीन एस्टीमेट से हटकर निर्माण किया जा रहा है बताते चले कि गौरेला नगर पालिका परिषद में नेता जनप्रतिनिधि के द्वारा खूब सोशल मीडिया पर चलाया गया था कि अब गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं किया जाएगा लेकिन सारी पोल एक एक काम की खुल रही हैं चाहे वो रामायण टोला की सी सी रोड हो या बी टी रोड हो अब नाली जो वार्ड नंबर 9में बनाई जा रही है उसमें दो फिट बाई दो फिट की नाली बनाना है जिसमें 6इंच से चढ़ बांधना है लेकिन आप देख सकते है कि नीचे फ्लोरिंग कर दी गई है बिना छड़ डाले और नाली की गहराई भी दो फिट नहीं की गई है
इतना ही नहीं चार इंच बेस चार इंच ऊपर की फ्लोरिंग करना था जो देखा जा सकता है कि कितने इंच की फ्लोरिंग की गई बाते करना अलग चीज है और काम करना अलग बात होती हैं शुरू में शामद पुर की सी सी रोड का निर्माण कार्य शुरू किया गया था उस समय ऐसा लग रहा था मानो गौरेला नगर पालिका में जनप्रतिनिधियों की सक्रियता देख कर की पूरे नगर पालिका गौरेला में अब ऐसा ही काम होगा लेकिन सारी पोल खुल गई हैं कि कितना गुणवत्ता का ध्यान रखा गया है कैसे जिले में सुशासन स्थापित होगा यह सवाल आज हर एक मतदाता भाई बहनों के जुबान पर एवं गरीब जनता की आवाज है जहां छोटे-छोटे कार्यों के लिए लोगों को रिश्वत देनी पड़ रही है एवं उनका काम कई महीनो से लटका पड़ा है गरीब जनता त्रस्त है और शासन मस्त है