Damrua

गौरेला वार्ड क्रमांक नौ मे  बन रही नाली हुई भ्रष्टाचार का शिकार 

गौरेला वार्ड क्रमांक नौ मे  बन रही नाली हुई भ्रष्टाचार का शिकार 

नगर पालिका परिषद गौरेला के अधिकतर निर्माण कार्य में लग रहा अनियमितता एवं भ्रष्टाचार का आरोप 

Screenshot 2025 05 06 21 04 05 29 99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817
Screenshot 2025 05 06 21 04 34 29 99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817

 

नगर पालिका परिषद गौरेला में बन रही नाली निर्माण कार्य में ठेकेदार के द्वारा खुली मनमानी करते हुए नाली का गुणवत्ता हीन एस्टीमेट से हटकर निर्माण किया जा रहा है बताते चले कि गौरेला नगर पालिका परिषद में नेता जनप्रतिनिधि के द्वारा खूब सोशल मीडिया पर चलाया गया था कि अब गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं किया जाएगा लेकिन सारी पोल एक एक काम की खुल रही हैं चाहे वो रामायण टोला की सी सी रोड हो या बी टी रोड हो अब नाली जो वार्ड नंबर 9में बनाई जा रही है उसमें दो फिट बाई दो फिट की नाली बनाना है जिसमें 6इंच से चढ़ बांधना है लेकिन आप देख सकते है कि नीचे फ्लोरिंग कर दी गई है बिना छड़ डाले और नाली की गहराई भी दो फिट नहीं की गई है

Screenshot 2025 05 06 21 04 49 94 99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817
Screenshot 2025 05 06 21 04 44 62 99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817
Screenshot 2025 05 06 21 03 48 47 99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817

इतना ही नहीं चार इंच बेस चार इंच ऊपर की फ्लोरिंग करना था जो देखा जा सकता है कि कितने इंच की फ्लोरिंग की गई बाते करना अलग चीज है और काम करना अलग बात होती हैं शुरू में शामद पुर की सी सी रोड का निर्माण कार्य शुरू किया गया था उस समय ऐसा लग रहा था मानो गौरेला नगर पालिका में जनप्रतिनिधियों की सक्रियता देख कर की पूरे नगर पालिका गौरेला में अब ऐसा ही काम होगा लेकिन सारी पोल खुल गई हैं कि कितना गुणवत्ता का ध्यान रखा गया है कैसे जिले में सुशासन स्थापित होगा यह सवाल आज हर एक मतदाता भाई बहनों के जुबान पर एवं गरीब जनता की आवाज है जहां छोटे-छोटे कार्यों के लिए लोगों को रिश्वत देनी पड़ रही है एवं उनका काम कई महीनो से लटका पड़ा है गरीब जनता त्रस्त है और शासन मस्त है

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram