Damrua

बुजुर्ग महिला के अनपढ़ होने और भरोसे का दुरुपयोग करते हुए गांव की लड़की ने पांच लाख का लगाया चूना 

बुजुर्ग महिला के अनपढ़ होने और भरोसे का दुरुपयोग करते हुए गांव की लड़की ने पांच लाख का लगाया चूना

Screenshot 2025 04 03 15 13 46 77 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

Prashant Daniel

मामला ग्राम पंचायत पत्थरी ब्लाक मरवाही के बुर्जुग महिला तीजाना बाई पति स्वर्गीय श्री ठाकुर राम की पत्नी का है जिनके पति की मृत्यु हो चुकी है जिसके मृत्यु के बाद उनकी पत्नी को पांच लाख रुपए विभाग के द्वारा मिला था जिसको तिजारा बाई को लेकर गांव की लड़की अनीता प्रजापति बुर्जुग महिला को बैंक ले जाकर चेक जमा कराया बाद में कभी बुजुर्ग महिला को एक दो हजार रुपए की जरूरत पड़ने पर अनीता प्रजापति उसको बैंक लेकर जाती थी और महिला के अनपढ़ होने का फायदा उठाते हुए बैंक से पैसा दो हजार निकालने के बदले 95000,99000,99000,99000,99000 इस प्रकार पैसा निकाल कर बुजुर्ग महिला के अनपढ़ होने का फायदा उठाते हुए पूरे पांच लाख रुपए उसके खाते से निकाल लिए बाद में जब बुजुर्ग महिला को पैसों की जरूरत पड़ने पर महिला ने अनीता प्रजापति को बैंक चलने को बोली तो आज चलेंगे कल चलेंगे करते हुए बुजुर्ग महिला को टालने लगी कई दिनों के बाद बुजुर्ग महिला किसी और को लेकर बैंक गई तो उसके खाते में पैसा नहीं होना बताया जिसके बाद महिला के होश उड़ गए की मै तो दो दो हजार निकलवाई थी पांच लाख कैसे खत्म हो गया जिसके महीला अनीता प्रजापति के घर गई तो पता चला कि अनीता प्रजापति गांव छोड़ कर अपने किसी रिश्तेदार के घर चली गई फोन लगाने पर आज आ रही हूं कल आ रही हूं करते हुए बुजुर्ग महिला को घुमा रही थी इसी तरह तीन साल तक अनिता प्रजापति अपने घर वापस नहीं आई बाद में उसके पिता से घटना की जानकारी दी गई तो अनीता प्रजापति के पिता सोनू प्रजापति ने उल्टा उस बुजुर्ग महिला को धमकी देते हुए उसे सबूत मांगने लगा कि मेरी लड़की कब पैसा ली है अपने बुढ़ापे का आसरा खोता हुआ देख बुजुर्ग महिला ने अपनी परेशानी गांव के लोगों को बताई जिसके बाद गांव के लोगों ने उस महिला को साथ लेकर जिला कार्यालय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक में पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी लिखित में जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी को दी जिसके बाद अध्यक्ष इदरीश अंसारी ने मामले को समझते हुए बोला कि इस में लड़की ने बैंक वाले के साथ मिलकर कर इस घटना को अंजाम दिया है अगर दो हजार रुपए महिला निकलती थी तो इसका मतलब महिला के हाथ में पैसा नहीं दिया जाता था वरना दो हजार और 99000हजार की रकम में तो उसी समय बुर्जुग महिला समझ जाती जिसके बाद अध्यक्ष ने बुजुर्ग महिला को आश्वाशन देते कहा कि इसकी पूरी जानकारी s p मैडम को दी जाएगी और अनीता प्रजापति उसके पिता सोनू प्रजापति के खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा साथ ही जिस बैंक से पैसा निकालने जाती थी उसके खिलाफ भी कारवाई की बात की जाएगी धन्यवाद ज़िला अध्यक्ष इदरीश अंसारी बलराम देवगन इंटक

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram