Damrua

पालिका अध्यक्ष पेंड्रा प्रत्याशी पंकज तिवारी का धुआंधार जनसंपर्क जनता का मिल रहा भरपूर प्रेम और आशीर्वाद

प्रशांत डेनियल 7828438374

जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में पहली बार गौरेला और पेंड्रा नगर पालिका बनने के बाद नगरी निकाय चुनाव संपन्न किया जा रहा है जहां कांग्रेस ने पंकज तिवारी को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है जो की पूर्व में नगर पंचायत उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है वैसी चुनाव प्रचार बढ़ता चला जा रहा है चुनाव प्रचार में डिजिटल तरीके का भी इस्तेमाल किया जा रहा है

IMG20250207174516
IMG20250207174457
IMG20250207174539

इस चुनाव में जो सबसे रोचक चीज देखी जा रही है वह यह है कि इस बार का प्रचार बाजे गाजे एवं नाचा पार्टी के साथ हो रहा है.

वहीं कांग्रेस प्रत्याशी पंकज तिवारी भी सघन जनसंपर्क कर लोगों का प्यार और स्नेह जुटा रहे हैं. जनहित के मुद्दे को प्राथमिकता के साथ उठाने का वादा. लोगों के मूलभूत आवश्यकताओं को प्राथमिकता से पूरी करना यही संकल्प लेकर पंकज तिवारी निरंतर जनता के बीच में जा रहे हैं और जनता उन्हें अपना पूर्ण आशीर्वाद दे रही है जबकि मुकाबला त्रिकोणी है और तीनों प्रत्याशियों के बीच में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है.

 

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram