Damrua

“हाथी के हमले में ग्रामीण की दर्दनाक मौत, वन विभाग में मचाई हलचल”

Raigarh News।।रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ वन मंडल में मानव और हाथी के बीच संघर्ष का एक और दुखद मामला सामने आया है। शनिवार की सुबह बोरो रेंज के जमरगी डी बीट के जंगल में हाथी के हमले में रामपुर निवासी रमलू तिर्की नामक ग्रामीण की मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई, जब रमलू अपने साथियों के साथ फसल की रखवाली कर रहे थे। सुबह लगभग 7 बजे रमलू का सामना अचानक हाथी से हो गया, और हाथी ने उसे कुचलकर मार डाला। उसके साथ मौजूद अन्य ग्रामीण किसी तरह जान बचाकर गांव लौटे और घटना की सूचना दी।

 

घटना की जानकारी मिलते ही धर्मजयगढ़ वन मंडल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। टीम ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। क्षेत्र में मानव-हाथी संघर्ष की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में भय का माहौल है। वन विभाग ने हाथियों के कारण होने वाली घटनाओं पर नियंत्रण पाने और लोगों को सुरक्षित रखने के प्रयास तेज किए हैं

 

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram