Raigarh News।।जिला अधिवक्ता संघ के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में लालमणी त्रिपाठी ने अध्यक्ष पद पर मातादीन यादव को 106 मतों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। सचिव पद पर लोकनाथ केशरवानी ने 46 मतों के अंतर से मेदिनी प्रसाद मिश्रा को हराया। सहसचिव पद पर निशांत चौबे ने गोपीराम यादव को मात दी।
शुक्रवार को जिला न्यायालय परिसर में हुए चुनाव में वकीलों में वोटिंग को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखा। सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चले मतदान में कुल 527 में से 455 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। देर शाम पांच राउण्ड की गिनती के बाद निर्वाचन अधिकारी मनोज तिवारी ने परिणाम घोषित किए। जैसे ही लालमणी त्रिपाठी की जीत की घोषणा हुई, उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया गया।
वोटों का आंकड़ा:
अध्यक्ष पद: लालमणी त्रिपाठी – 273, मातादीन यादव – 167
सचिव पद: लोकनाथ केशरवानी – 182, मेदिनी प्रसाद मिश्रा – 136, आशीष मिश्रा – 124
सहसचिव पद: निशांत चौबे – 266, गोपीराम यादव – 169
अन्य पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ, जिसमें कोषाध्यक्ष के रूप में भुनेश्वरबंद गोस्वामी और सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव संजय कुमार कोका समेत अन्य कई सदस्य निर्वाचित हुए।