सारंगढ़-बिलाईगढ़ sarangarh bilaigarh/ जिले में त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकायों के आगामी आम चुनावों के लिए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली (मतदाता सूची) के मुद्रण कार्य हेतु इच्छुक योग्य फर्मों से निविदा आमंत्रित किया गया है। निविदा प्रपत्र बिक्री की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2024 दिन सोमवार को अपरान्ह 3 बजे तक (कक्ष क्र.-27) है, जिसका निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2024 दिन सोमवार को अपरान्ह 4 बजे तक जिला कार्यालय के कक्ष क्र.-27 में रजिस्टर्ड पोस्ट अथवा स्पीडपोस्ट द्वारा बन्द लिफाफा प्राप्त किया जाएगा) उप जिला निर्वाचन अधिकारी के कक्ष में निविदा समिति एवं उपस्थित निविदाकारों के समक्ष
Sarangarh bilaigarh निर्धारित 01 अक्टूबर 2024 दिन मंगलवार को अपरान्ह 4 बजे तक निविदा खोली जाएगी। नियत समयावधि के पश्चात् प्राप्त किसी भी निविदा पर विचार नहीं किया जाएगा। निविदा प्रारूप एवं निविदा शर्ते कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सारंगढ़- बिलाईगढ़ (कक्ष क्र.-27) से प्राप्त किया जा सकता है। इच्छुक निविदाकार शुल्क रूपये 100/- (शब्दों में एक सौ रूपये मात्र) कार्यालय में नगद जमा कर अथवा जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ की वेबसाईट सारंगढ़ बिलाईगढ़ डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन https:// sarangarh-bilaigarh.cg.gov.in/ से भी डाउनलोड कर निविदा प्राप्त कर सकते हैं। निविदा शुल्क रसीद के अभाव में निविदा अमान्य किया जाएगा।