Damrua

Constable suicide:पुलिस कांस्टेबल ने की जहर खाकर आत्महत्या

भिलाई bhilai news। दुर्ग जिले में पुलिस के एक कांस्टेबल ने सुसाइड कर लिया। मृत कांस्टेबल constable शहीद का बेटा था। वह अपने शहीद पिता की जगह अनुकंपा नियुक्ति में दुर्ग पुलिस में पदस्थ था। मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग कातुलबोर्ड निवासी कांस्टेबल अभिषेक राय, उम्र 28 साल ने शनिवार रात अपने घर में ही जहर खाकर आत्महत्या कर लिया। वह फिलहाल लाइन में पदस्थ था।

Constable कांस्टेबल के आत्महत्या मामले में जब सुपेला थाना प्रभारी से पूछताछ की गई तो उन्होंने घटना की जानकारी से इनकार कर दिया। वहीं पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर 6 से मिली जानकारी के अनुसार मृत कांस्टेबल का हाल ही में ट्रांसफर भिलाई तीन थाने में किया गया था पर उसे लाइन से रिलीव नहीं किया गया था। कांस्टेबल के आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया है। वही constable कांस्टेबल के आत्महत्या से उसका परिवार सदमे में है।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram