Damrua

Amit jogi:क्या नेता गिरी छोड़ कर वकालत करेंगे अमित जोगी?

Raipur news रायपुर। पूर्व सीएम स्व .अजित जोगी के बेटे amit jogi अमित जोगी वकालत करेंगे। पोस्ट में उन्होंने बताया, आज में अपने पारिवारिक मित्र अजय जयसवाल के मकान, ्र-38 रामा वल्र्ड, तिफरा, में अपनी पहली रात गुजार रहा हूँ।

अभी पूरा सामान, अस्त-व्यस्त है किंतु नवरात्रि के पहले इस मकान को घर बनाने का पूरा प्रयास करूँगा ताकि अष्टमी तक आप सब शुभचिंतकों की उपस्थिति में विधिवत गृह-प्रवेश हो सके। Amit jogi अमित जोगी एडवोकेट उच्च न्यायालय बिलासपुर के समीप होने के कारण इसी घर से, 12 साल के लंबे अंतराल के बाद, अपनी माँ के इच्छानुसार फिर से वकालत की प्रैक्टिस भी जल्द शुरू करूँगा।

Amit jogi 

फर्क केवल इतना रहेगा कि पूर्व में मैं बड़े-बड़े औद्योगिक घरानों और व्यवसायियों का केस लड़ता था, लेकिन अब मैं गरीब, शोषित और वंचित लोगों को उनके वैधानिक अधिकार दिलाने की क़ानूनी लड़ाई लड़ूँगा। ईश्वर की कृपा से आज तक मैं कोई केस नहीं हारा हूँ- और भविष्य में भी आप सबके आशीर्वाद से इस रिकॉर्ड को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कायम रखने का पूरा प्रयास करूँगा। आज तक बिलासपुर वासियों ने जो मेरे परिवार को अपार स्नेह दिया है, वो भविष्य में भी हमें मिलता रहे, यही मेरी आप सभी से विनम्र प्रार्थना है।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram