Damrua

CG BREAKING:पत्रकार के निवास सहित चार जगहों में NIA का छापा,बड़ा खुलासा होने की उम्मीद

कांकेर kanker news। छत्तीसगढ़ में naxal mamla नक्सल मामलों को लेकर हृढ्ढ्र की छापेमारी का सिलसिला जारी है। आज एनआईए की टीम ने कांकेर जिले के नक्सल प्रभावित आमाबेड़ा में स्थानीय पत्रकार के निवास समेत चार स्थानों पर छापे मारे। मौके पर जिले की पुलिस टीम भी मौजूद है, लेकिन छापेमारी के विवरण के बारे में कोई जानकारी अभी तक साझा नहीं की गई है। कार्रवाई सुबह से जारी है, और बड़ा खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है।



इसे भी पढ़े:भाजपा नेता ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटीभाजपा नेता

जांजगीर-चांपा janjgir champa । वरिष्ठ bhajpa neta भाजपा नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के भाई शेखर चंदेल (भाजपा नेता) bhajpa neta ने अज्ञात कारणों से आत्महत्या कर ली। आत्महत्या उन्होंने जांजगीर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के सामने आकर की, हालांकि मौके से अभी पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।

Bhajpa neta घटना के बाद आरपीएफ और जीआरपी के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे है, आत्महत्या के जानकारी देर रात तक आस-पास के लोगों को भी मिली, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग घटान स्थल पर पहुंच रहे है। पुलिस ने शव को उठाकर एंबुलेंस में पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं पुलिस परिजनों से पूछताछ कर आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram