Damrua

damrua logo

CG BREAKING:नशीली दवाई बेचते युवक गिरफ्तार,भारी मात्रा में नशीली दवाई जप्त

Advertisements

रायपुर raipur। कबीरनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर न्यू अपना ढाबा के पास जरवाय में नशीली दवाएं बेचते एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 288 नग टेबलेट व 610 रुपए बिक्रीर रकम जब्त किया है।

Advertisements

मिली जानकारी के अनुसार कबीरनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जरवाय स्थित न्यू अपना ढाबा के पास दबिश देकर आरोपी हरकिरत सिंह 38 वर्ष को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से स्पास्मो प्रोक्सोविन के 288 नग टेबलेट और 610 रु़पए बिक्री रकम जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

Advertisements
Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram